Menu
blogid : 724 postid : 298

घूंघट में जब तुझे उसने देखा

Jagran Audio
Jagran Audio
  • 69 Posts
  • 27 Comments

घूंघट में जब तुझे उसने देखा
तेरा दीवाना हुआ,
समां का परवाना हुआ
मस्ती का मस्ताना हुआ

 

Ghunghatवाह रे दीवाने तेरा भी क्या कहना घूंघट में देख कर ही तू उसका दीवाना हो गया. कहीं वह राखी निकली तो बेटा वह तेरा भी इन्साफ कर देगी, मीका की तरह तेरा भी सूपड़ा साफ़ कर देगी, जरा बचना ऐसी से वरना तुझे भी बदनाम, सरे आम कर देगी.

यह घूंघट भी पहेली समान है. लल्लन जी जब अपनी शादी के लिए लड़की देखने गए तो लड़की को घूंघट में देख फ़िदा हो गए और झट से शादी के लिए भी तैयार हो गए. वह दिन है और आज का दिन है सभी से कहते फिरते हैं कि काश! अगर मैंने घूंघट में झांक कर देख लिया होता तो मैं भी आज जी रहा होता. लेकिन लल्लन जी, आप अभी भी तो जिन्दा हैं यह सुन लल्लन जी कहते हैं कि यह जीना भी कोई जीना है, ऐसे जीने से भली तो मौत है. कमबख्त एक बार आती है, लेकिन मेरा जीवन एक काली रात है जो रोज़ आती है और रोज़ तड़पाती है.

[audio:https://www.jagran.com/blogs/audio/wp-content/uploads/sites/724/2011/04/Ghoonghat_Mein.mp3|titles=Ghoonghat_Mein]
ऑडियो में सुनिए घूंघट का एक और किस्सा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh