Menu
blogid : 724 postid : 237

सच्चा आशिक (हास्य)

Jagran Audio
Jagran Audio
  • 69 Posts
  • 27 Comments

 True loverसच्चा प्यार वह प्यार होता है जो जुल्मों के थपेड़े झेल हमेशा के लिए अमर हो जाए. लैला-मजनू, हीर-रांझा, रोमियो-जूलियट सभी का प्यार था सच्चा. प्यार की परिभाषा में इन सभी लोगों का उदाहरण हमेशा सबसे आगे रहेगा परन्तु इन सब के बीच एक ऐसा सच्चा आशिक है जो सदियों से लोगों के जुल्म सहता आ रहा है लेकिन कभी भी उसने किसी को अपनी व्यथा बयां नहीं की. लोग उसकी त्वचा को छीलते हैं परन्तु फिर भी वह रोता नहीं है, उसका दर्द देख लोगों की आंखें ज़रुर नम हो जाती हैं लेकिन फिर भी कोई उसकी मदद नहीं करता. वह अकेला था, अकेला है और अकेला रहेगा. परन्तु अगर खुद रोता है तो दूसरों को रुलाता भी है.

अब किसी में इतना दम है कि इस आशिक की व्यथा सुन कर इसकी मदद कर सके तो जानें. लेकिन क्या इससे पहले वह यह बूझ सकते हैं कि यह आशिक है कौन.
[audio:https://www.jagran.com/blogs/audio/wp-content/uploads/sites/724/2011/03/Sachha-Aashiq.mp3|titles=Sachha Aashiq]
ऑडियो में सुनिए कौन है सच्चा आशिक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh