Menu
blogid : 15096 postid : 1073588

मुझे आरक्षण चाहिए

राणा जी की कलम से
राणा जी की कलम से
  • 48 Posts
  • 77 Comments

पहले सब अपने आप को अगड़ा दिखाते थे
सभी खुद को राजा, ऋषि की संतान बताते थे
…………………………..
जब से आरक्षण के फायदे का राज खुला है
पिछड़ा दिखने के चक्कर में हिंदुस्तान आगे बढ़ना भुला है
…………………………..
कोई रोके रेल सड़के, कोई रोके दिल्ली का पानी है
जातिवाद के नाम पे हिंदुस्तान को झुलसाने की ठानी है
…………………………..
निजी लाभ में देश के नुकसान से खून खोल जाता है
लेकिन इस बीमारी के फायदे से मेरा मन भी डोल जाता है
…………………………..
हाँ मुझे में एक क्षेत्र में आरक्षण चाहिए
लेकिन आधा अधूरा नहीं शत प्रतिशत चाहिए
…………………………..
मुझे आरक्षण चाहिए जहाँ छाती पे गोली खानी हो
मुझे आरक्षण चाहिए जहाँ टैंक के नीचे गर्दन घुसानी हो
…………………………..
मुझे आरक्षण चाहिए जहाँ दुश्मन के छक्के छुड़ाने हो
मुझे आरक्षण चाहिए जहाँ रणभूमि में लाल गवांने हो
…………………………..
मुझे आरक्षण चाहिए जहाँ देश के काम आना हो
मुझे आरक्षण चाहिए जहाँ तिरंगे से शरीर लिपटाना हो
…………………………..
उन्हें मुबारक ये खैरात जिनमे कमी है आत्मविश्वास की
वर्ना मेहनत करने वालो के लिए कब थी कमी आकाश की
…………………………..
अवधेश राणा
28 अगस्त 2015

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply