Menu
blogid : 17235 postid : 1076311

लिव इन और आनर किलिंग

Oral Bites & Moral Heights
Oral Bites & Moral Heights
  • 17 Posts
  • 18 Comments

अभिजीत सिन्हा : नई दिल्ली

Protest against Honor Killings

Protest against Honor Killings
मेरी Research के गंभीर आंकड़े भी कभी कभी हंसाने लगते है. लगता है भारत में सिर्फ दो तरह की युवतियां रह गयी हैं. एक जिनकी दहेज़ की वज़ह से शादी नहीं हो पा रही है या जला दी जा रही है और दूसरी जिनका शादी के लिए अपहरण हो जा रहा है ? ये मै नहीं कह रहा हूँ. ये कह रहे है National Crime Investigation Bureau. के आकडे. पिछले साल 77 हज़ार लड़कियों का अपहरण इस देश में हुआ और उनमे से 31 हज़ार लड़कियों का अपहरण शादी के लिए हुआ. एक तरफ लड़की के माँ बाप बेटी की शादी के लिए परेशान है दूसरी तरफ लड़के शादी करने के लिए इतने परेशान है की अपहरण करके पत्नी ला रहे है. एक बार जरा उन पतियों से पूछो जो वर्षो से तलाक के लिए लड़ रहे है या सपरिवार दहेज़-प्रताड़ना केस में जेल भ्रमण कर आये है ?
Survey Report Compilation MoWCD & UN Women
Survey Report Compilation MoWCD & UN Women

सचाई ये है की लड़का और लड़की ने साथ रहने का फैसला किया और विरोध के कारण घर छोड़ा. कम उम्र में बिना सेटल हुए शादी की तो सौ प्राब्लम- टिकेगी? नहीं टूटेगी? HONOR-KILLING? और शादी नहीं की तो माँ बाप पुलिस को पीछे लगा देते है- शादी के लिए अपहरण का केस बनाके. लेकिन सवाल ये है की अगर इन्हें साथ रहना है तो रोक कौन रहा है? शादी के तामझाम ? दहेजप्रथा ? या समाज? हम होते कौन है? दो व्ययस्क लोगो से ये पूछने वाले की शादी कब करोगे? की या नहीं की? जब कानून बिना शादी के साथ रहने की इजाजत देता है. लड़की के शोषण को रोकने के लिए उसे – किसी भी समय लड़के पर शादी का झांसा, शोषण, अपहरण आदि की शिकायत का भी हक देता है.

    मेरा तात्पर्य लडको के हक की लड़ाई नहीं है लेकिन एक युवा जोड़े को, जो सिर्फ साथ रहना चाहते है, जीवन में पहले कुछ बन के तब शादी और परिवार के बारे में सोंचना चाहते है उन्हें अपहरण जैसे गंभीर अपराधिक मामलों में बेवज़ह उलझा देना कितना सही है ? खासकर तब जब अगर वो शादी कर भी लेते है तो पुलिस कानून उन्हें आनर-किलिंग से बचा नही पाती है. लड़की के मा बाप उसकी पत्नी को दिन दहाड़े उठा ले जाते है लेकिन पुलिस लड़के की पत्नी के अपहरण की FIR नहीं लिखती. लड़के के घरवाले सरेआम लड़की को जलील करते है पुलिस उसकी भी FIR नहीं लिखती लेकिन पिछले साल पुलिस ने शादी के लिए किये गए अपहरणों की 31 हज़ार FIR लिख लियें. जिसपर अभी आगे मेरी रिसर्च जारी है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh