Menu
blogid : 1004 postid : 305

ऑथर्स कॉर्नर यानी लेखकों के नुक्‍कड़ पर 9/2/13 को व्‍यंग्‍य पाठ

अविनाश वाचस्‍पति
अविनाश वाचस्‍पति
  • 101 Posts
  • 218 Comments

समय शनिवार, स्‍थान 9 फरवरी 13, दिन प्रगति मैदान में विश्‍व पुस्‍तक मेला हॉल सांय 5 बजे से , आप सुबह से पहुंचकर भी प्रतीक्षा कर सकते हैं। जैसे आपके अनन्‍य मित्र कर रहे हैं।

नौ फरवरी दो हजार तेरह के कार्यक्रम को मत भूलिएगा।
आपने कभी व्‍यंग्‍य के भजन सुने हैं
आपने कभी व्‍यंग्‍य का भोजन किया है
आपने व्‍यंग्‍य के अंगों की जांच की है
आपने व्‍यंग्‍य के रंगों से पुताई की है
आपने व्‍यंग्‍य संग्रह की खरीदारी की है

यदि इन सबके जवाब हां अथवा न में हैं तो यह आयोजन सिर्फ आपके लिए है।
जानने के लिए विश्‍व पुस्‍तक मेले के हॉल नंबर 12 में ऑथर्स कॉनर्र में आइए
लेखकों का नुक्‍कड़ मतलब ऑथर्स कॉनर्र
नेशनल बुक ट्रस्‍ट परिचित है इसलिए उन्‍होंने लेखकों का नुक्‍कड़  अंग्रेजी में प्रचारित किया
व्‍यंग्‍य आपको शुद्ध हिंदी में सनने को मिलेंगे।

vyangya path

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh