Menu
blogid : 3265 postid : 40

मुसलमान होने की समस्याएं !

Tarkash
Tarkash
  • 32 Posts
  • 193 Comments

मुसलमान होने की अपनी समस्याएं भी हैं इस देश में, शाहरुख़ ख़ान ने जो कुछ कहा वह ज़्यादातर लोगों की जि़न्दगी में हक़ीक़त बनकर उतरता रहा है। आखि़र जब एक ख़ास आदमी होकर शाहरुख ख़ान को लोगों के तन्ज़ का शिकार होना पड़ता है तो मुझ जैसे आम मुसलमानों के बारे में सोचा जा सकता है। अकसर मुझे महज़ इसलिए निशाने पर रखा गया कि मैं एक मुसलमान लड़की हूँ फिर चाहें वो अख़बारी आॅफिस हों या कोई और जगह। यह बात सही है कि इसी देश में ऐसे लोग भी हैं जो किसी के मज़हब के आधार पर उसकी वफादारी को नहीं आंकते लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जो महज़ नाम जान कर ही किसी की वफादारी और मंशा पर शक की निगाह रखने में देर नहीं करते फिर चाहें वो खुद कितनी ही ओछी या घटिया सोच के मालिक ही क्यों न हों।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh