Menu
blogid : 3377 postid : 22

जनलोकपाल बिल

basantbhatt
basantbhatt
  • 21 Posts
  • 15 Comments

जनलोकपाल बिल आने बाद क्या होगा !
में अपनी दुकान में बैठा सोच रहा था !
जनलोकपाल बिल लाने सरकार क्यु इतने नखरे कर रही ! जनलोकपाल बिल लाने में आखिर क्या परेशानी है ! मेरी समझ मै कुछ नहीं आ रहा !
तभी शर्मा जी अचानक मेरे पास आ गये ! शर्मा जी मेरे मित्र है ! जो एक स्कुल में अध्यापक है ! बोले अकेले बैठे क्या सोच रहे हो मैने का कुछ खाश नहीं यही जनलोकपाल बिल के बारे में वे बोले जनलोकपाल बिल बारे तुम्हारी क्या राय है ! मैंने कहा बस यही की जनलोकपाल बिल पास होना चाहिए ! वे बोले तुमने जनलोकपाल बिल के बारे मै पढ़ा है ! उसमे क्या – क्या लिखा गया है ! मैंने कहा शर्मा जी मैंने गोर से नहीं पड़ा पर एक बात समझ मै नहीं आ रही है ! की केंद्र सरकार इस बिल को पास क्यु नहीं कर रही है !
शर्मा जी बोले सरकार को इस बिल पास करने बड़ी परेशानी हो रही है !मैंने का शर्मा क्या परेशानी है ! जहा तक भष्ट लोगो की बात है ! भष्ट लोग तो हर दल मे है ! शर्मा जी बात भष्ट लोगो की नहीं है ! बात है ! नेतावों के अस्तिस्व की मैंने कहा क्या बात करते शर्मा जी जी कही बिल से नेतावों के अस्तिस्व को खतरा होता है ! क्या वो बोले बिलकुल होता है ! जनता के हाथ अगर जनलोकपाल बिल आ गया ! तो देश नेताओ की कमी पड़ जाएगी ! मेने काहा वह कैसे ,शर्मा जी ने पूछ लोग नेता क्यु बनते है ! मैंने काहा देश सेवा के लिए वे बोले अरे यार आजकल बेटा अपने माँ बाप की सेवा नहीं करता ,पत्नी अपने पति की सेवा नहीं करती ,चेला अपने गुरु की सेवा नहीं करता फिर ये नेता किस खेत की मुली है ! जो सेवा करेगे ! मैंने कहा हा यार कहते तो ठीक हो , शर्मा जी बोले आज हर कोई व्यक्ति नेता बनना चाहता है ! वह इसलिए अगर आज हमारे देश कुछ चीज तेजी से बड रही है ! जेसे की महगाई ,गरीबी ,जनसख्या नेताओ की संख्या और नेताओ का आमदनी .और काला धन अगर जनलोकपाल बिल आ गया और जनता जागरूक हो गयी तो वह नेताओं से हिसाब मांग -मांग कर उनकी नाख में दम कर देगी !
नेताओ की लिए बड़ी परेशानी हो जाएगी ! अगर उन्हें ईमानदारी से अगर कार्य करना पड़ा ! कुय्की ईमानदारी मै नेता जी बर्बाद हो जायेगे कुय्की सेवा के लिए कोई नेतागिरी नहीं करता अगर करता होता तो पहले आपने घर मै आपने माँ बाप और अपने आसपास के बुजर्गो की आज की डेट में सबसे अच्छा जॉब नेता गिरी का ही कोई भी एसा बड़ा नेता नहीं है ! जिस पर मुकदमे दर्ज न हो लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ! फर्क पड़ता है ! एक आम आदमी एक छोटा सा भी मुकदमा दर्ज हो जाये तो वह कोट आर वकील की फीस मै ही मर जाता है ! इस बिल से नेताओं और आम आदमी के बीच अंतर कुछ कम होने की उमीद है ! यह बिल पुण ईमानदारी से लाया जाय तो पाटियो को नेताओं की भारी कमी पड़ जाएगी !
सिर्फ सेवा करने वाले नेता बनने की सोचेगे !इसलिए सरकार इस बिल मै बदलाव करना चाहती है ! वह इस बिल को इसके मूल स्वरूप मै ला कर आपने पांव में कुल्हाली तो मर नहीं सकती ! तभी शर्मा जी का फोन बजने लगा वह फोन अभी आ रहा हूँ ! कहकर मुझे बोले मै अभी चल रहा हूँ बीबी का फोन है ! उसे बजार जाना है ! शर्मा जी तो चले गए ! मै सोचने लगा क्या कभी एसा होगा ! नेताओ की भी हमारे देश में कमी पड़ेगी !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh