Menu
blogid : 3377 postid : 4

लालू प्रसाद यादव और बिहार

basantbhatt
basantbhatt
  • 21 Posts
  • 15 Comments

बिहार के लोगो जरा बच के रहना
आपना नहीं आपने जानवरों का ख्याल करना लालू प्रसाद जी को चारा खाए हुए काफी
समय हो गया है ! अब वह भूखे
है! वे भूख मिटाने के किसी को
खा सकते है ! लालू जी का
कहना है !नीतीश ने बिहार के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है। अरे लालू जी आप
तो उस सब कुछ खा कर जानवरों का चारा भी खा गये
थे ! कांग्रेस की मज़बूरी न होती तो आप जेल सड़ रहे होते कांग्रेस ने केंद्र सरकार
बनाने के लिए केश को कमजोर कर आपको बरी
करवा दिया यह बात बिहार
की जनता भलीभाती जानती
आप तो बिहारियों को उलू समझते है ! तभी आपने जेल
जाते समय रावड़ी देवी को
बिहार का मुख्य मंत्री बना बिहार का पुरे संसार मै मजाक बनवा दिया आपको
पुरे बिहार को एक गवार के
हवाले कर दिया ! अब बिहार
वासियों को दुबारा जंगलराज
की और ले जाना चाहते आपने
तो बिहारी को मजदुर बना कर पुर देश मै मजदूरी करवाने के लिए छोड़ दिया था
नीतीश जी बिहारियों का सम्मान लोटाने की कोशिस
करी जिसमे काफी हद तक
कामयाब भी हुए है ! अगर आप बिहार मै चुनाव जीत गये तो भारत के दुसरे राज्यों
के लोगो को आपना काम करवाने लिए बिहारी मजदुर कम दामो मै आसानी से उपलब्ध हो जायेगे ! और
एक बिहारी सिर्फ मजदुर
बन रह जायेगा! आपका बिहार मै सिर्फ इतना
ही है बिहार को पिछड़ा बनाने
मै आपका का कोई मुकाबला
नहीं कर सकता हा देश के अन्य राज्यों मजदुर उपलब्ध
करने मै आपका बहूत बड़ा
योगदान है ! नीतीश जी
के मुख्य मंत्री बनने से देश
मै जो बिहारी मजदुर की कमी
हो गयी थी वह दूर हो जाएगी!
बिहारी की के हाथ मै की वह
वह मजदुर बनना चाहती है या कुछ और आज बिहारी मजदूरी को छोड़ कर अन्य कार्यो मै आपना भविष्य बनाना चाहता है आज बिहार
जनता के पास मनोरजन करने वह हसने के लिए बिहार
कलाकारों की कमी नहीं है
आज उन्हें आपनी बातो मै फसा कर हँसाने वाले और
उनका वोट लेकर फिर उनको
रुलाने वाले लालू की आवश्यकता नहीं
है !लालू जी ने आपनी बातो से
बिहारियों को हँसा कर उन काफी राज कर लिया अब
लालू बिहार को भूल ही जाए
तो अच्छा है ! बिहार वालो का
का पेट हसने से नहीं खाने से
भरता है! जो लालू जी ने कभी
दी नहीं आज बिहारी आगे
बढना चाहता है ! वह रोटी की
चिंता छोड़ कर अन्य कार्यो
को भी करना चाहता है !
पिछड़ा बिहार राज्य से पिछड़ा
शब्द को हटा कर विकाशील और विकशित बिहार बनाना
चाहता है !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh