Menu
blogid : 26212 postid : 73

चुनावी चॉकलेट है बजट!

News Factory
News Factory
  • 10 Posts
  • 1 Comment

चुनावी लोलीपोप की जगह केंद्र  सरकार को स्वामीनाथन आयोग को लागू करना चाहिए था ! भगवंत सिंह भंबा

लोकतांत्रिक जनता दल के वरिष्ट नेता एवं हरियाणा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भगवंत भाम्बा ने कहा कि मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की है। सरकार ने कहा है कि इस योजना के तहत छोटे किसानों के (2 हेक्टेयर तक की ज़मीन वाले) खाते में हर साल 6 हजार रुपये दिए जाएँगे।
सरकार की यह योजना किसानों के साथ मजाक है।
सरकार किसानों के घावों पर नमक छिड़क रही है!
2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने का वादा करने वाली यह सरकार जवाब देने के बजाए किसानों के वोट का सौदा कर रही है। इस योजना का सीधा मतलब यह है कि वह बीजेपी के लिए किसानों के वोट खरीदेगी और इस पर 20 हजार करोड़ रुपये ख़र्च करेगी।
उन्होंने कहा अंत समय में चली गई ऐसी चालें कामयाब नहीं होतीं।
किसान के साथ वादा खिलाफी करने वाले मोदी को ऐसी योजनाओ की जगह स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करना चाहिए !
देश के बेरोज़गार युवा और सरकार की गलत नीतियों का शिकार छोटा वयापारी और किसान अछे दिन वाले लोलीपोप को अभी तक भुला नहीं है !
सिर्फ कुछ दिनों की बात है जनता ऐसे लोगो को कभी माफ़ नहीं करेगी
उन्होंने कहा सारे कार्यकाल में लोगो को दुखी करने वाली इस सरकार को जुमलों का जवाब 2019 में मिलेगा!
महागठबन्धन की सरकार बनेगी और देश के गरीब , किसान और माध्यम वर्ग की बात करने वाला परधान मंत्री देश को मिलेगा !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh