Menu
blogid : 26473 postid : 4

राजनैतिक एक देश की समस्या

Deepak Bharti
Deepak Bharti
  • 2 Posts
  • 1 Comment

राजनैतिक एक देश की समस्या…...
राजनैति ने आज के दिन में जीना मुश्किल करके रखा है जहाँ देखो बीजेपी, कांग्रेस, राजद, जदयू और पता नहीं कितने पार्टी है जहाँ देखो इसको वोट दो उसको वोट दो मैं कहता हूं कोण क्या दिया सभी ने झूठे वादे किए आज बीजेपी है कल फिर कांग्रेस आएगा फिर तीसरे दिन बीजेपी यही चक्र चलता रहेगा, आज हमारे देश में इतना बेरोजगार है जितना की दूसरे देश का जनसंख्या नहीं है ये हमारे देश के किसी भी पर्सन को नही दीखता है बस लगे हुए हैं बीजेपी – कांग्रेस करने में । नेता बोलते हैं बीजेपी लूट रहा है कोई बोलता है कांग्रेस लूट रहा है, यदि कोई आम आदमी बैंक लोन लेने जाता है तो उसको यदि ₹50000 का लोन चाहिए तो पता नहीं कितने दिन चक्कर लगाना पड़ता है उसके बाद बैंक के कर्मरचारी बोलता है इसमें से 25% मुझे चाहिए फिर लोन अपप्रोवे होगा लेकिन यदि कोई नीरव मोदी, विजय माल्या के जैसे लोग बोले की मुझे लोन चाहिए तो उसको बैंक भी नहीं जाना पड़ता है बैंक के कर्मचारी खुद आके लोन देगा बिना कोई झिझक के उससे 25% नहीं मांगेगा क्योकि वो तो बारे आदमी है ना, वही नीरव #मोदी और #माल्या आज इतने पैसे लेकर भागा है उसको कोई पुलिस कुछ नही करसकती लेकिन एक आम आदमी टाइम से जमा नही करता है तो उसके घर जमीन सब बिक जाता है और जेल भी जाता है । यदि इतने पैसे आम आदमी को दिया जाता तो आज कितनो के बेटा बेटी पढ़ लेता कितने गरीब का भूख खत्म होजाता लेकिन नही जनाब हमलोग बोलते हैं हम आजाद भारत के नागरिक हैं लेकिन हम आजाद देश के नागरिक नही हैं हम नेता के गुलाम देश के नागरिक हैं । ये किसी पोलिटिकल पार्टी के विरुद्ध नही है इसलिए नेता के चमचे इसको अपने ऊपर ना लें । धन्यवाद। Deepak Bharti

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh