Menu
blogid : 3445 postid : 254

सोनिया गांधी की चिंता बिहार की धीमी विकास-दर

बिहार चुनाव 2010
बिहार चुनाव 2010
  • 46 Posts
  • 57 Comments


एक बहुत पुरानी कहावत है कि जिनके घर शीशे के होते हैं उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारने चाहिए. शायद यह कहावत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को याद नहीं रहा. बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में विकास दर की निंदा की, जबकि वह यह तो भूल ही गईं कि यूपीए के राज में देश के कई राज्य बिहार से भी पिछड़े हुए हैं.

Sonia_Gandhi in biharबिहार के भभुआ जिले में एक कांग्रेसी प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनाव सभा में सोनिया ने कहा, ‘बिहार को आगे ले जाने के लिए निष्ठा और समर्पण की जरूरत है. केवल बातें बनाने और खोखले वादों से प्रदेश का विकास नहीं होने वाला है.’

सोनिया गांधी ने अपने एक ही भाषण मेंलालू और नीतीश कुमार दोनों को निशाना बनाया. लेकिन जिस बात ने सबका ध्यान आकर्षित किया वह था विकास की बात होने के बाद भी उनका भ्रष्टाचार पर एक बात भी ना कहना.

अभी हाल ही में यूपीए सरकार का आदर्श सोसायटी घोटाले और कॉमनवेल्थ गेम्स में भ्रष्टाचार को लेकर बहुत निंदा हुई है लेकिन इसके बावजूद भी सोनिया जी इस आंकड़े को भूल आरोप प्रत्यारोप करने लगीं.

शायद यही राजनीति का जादू है जो अपनी गलतियों को इतनी जल्दी भुला देता है और विपक्षी की एक चूक को भी अमर कर देता है. वैसे कांग्रेस के लिए बिहार में जगह समीकरणों के लिहाज से तो बहुत मुश्किल है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh