Menu
blogid : 3445 postid : 259

बिहार विधानसभा के अंतिम चरण में भाषणों की कहानी

बिहार चुनाव 2010
बिहार चुनाव 2010
  • 46 Posts
  • 57 Comments


बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी और छठे चरण के मतदान के लिए प्रचार खत्म हो चुके हैं. इस दौरान कई बड़े नेताओं ने आखिरी जंग के लिए अपने शब्द रुपी बाण विरोधियों पर छोड़े. आखिरी दौर के लिए जहां कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी ने चुनावी भाषण दिया वहीं लालू ने भी जनता से वोट मांगने के लिए आरोप-प्रत्यारोपों की लड़ी लगा दी.

bihar elections लालू ने तो विकास के लिए ही नीतीश सरकार को घेर लिया. अब भला यह लालू जी ही जानें कि जो विकास उनके 15 साल के कार्यकाल के समय राज्य से नदारद था उसपर वह किस मुंह से सवाल उठा रहे हैं. हालांकि लालू की सभा में बच्चे की मौत से जरुर बवाल मच गया.

महात्मा गांधी मेमोरियल महाविद्यालय के मैदान में एक चुनाव सभा को संबोधित करने के लिए बुधवार को लालू प्रसाद एवं लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान पहुंचे थे. उनकी सभा समाप्त होने के बाद हेलीकॉप्टर देखने के लिए वहीं बने एक अन्य मंच पर बड़ी संख्या में लोग सवार हो गए जिससे वह मंच टूट गया. मंच के नीचे दबने से एक बालक की मौत हो गई.

तो वहीं कांग्रेस की तरफ से बिहार के भभुआ और बक्सर में बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि बिहार खाद्यान्न का भंडार बन सकता है और साथ उन्होंने पासवान पर भी निशाना साधा. मां और बेटे ने एक ही सुर में बिहार शाइनिंग की निंदा की.

तो वहीं भाजपा ने यूपीए सरकार को निशाना बना जता दिया कि बिहार में तो दाल गलने वाली नहीं चलो केन्द्र सरकार को ही निशाना बनाया जाए.

आखिरी दौर में सभी अपनी पूरी ताकत लगा देना चाहते हैं ताकि बिहार को जीता जा सके, हालांकि इसका फैसला तो जनता के हाथ में है .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh