Menu
blogid : 3445 postid : 84

नीतीश कुमार – विकास की राजनीति ने पहुंचाया शिखर पर

बिहार चुनाव 2010
बिहार चुनाव 2010
  • 46 Posts
  • 57 Comments

Nitish Kumarस्वभाव से नरम नीतीश कुमार मूल रूप से राजनीति के लिए हमेशा एक अनजान पहेली ही बने रहेंगे. राजनीति में उनका आना एक संयोग ही अधिक कहा जाएगा. नीतीश कुमार 1974-77 के दौरान जेपी आंदोलन के सक्रिय कार्यकर्ता रहे जिन्हें 1974 में आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (मीसा) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. वर्ष 1975 में आपातकाल के दौरान ही वे समता पार्टी मूवमेंट के संस्थापक सदस्य भी थे.


स्वर्गीय श्री कविराज राम लखन सिंह और श्रीमती. परमेश्वरी देवी के पुत्र नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को पटना जिले के हकीकतपुर गांव(बख्तियारपुर) में हुआ था. बीएससी अभियांत्रिकी करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पटना से पूरी की. 1985-89 तक वे बिहार विधान सभा में सदस्य रहे. 1987-88 में वे बिहार राज्य के लिए युवा लोक दल अध्यक्ष बने. इसके बाद वर्ष 1989 में जनता दल के महासचिव बने.


1989 में 9 वीं लोकसभा के लिए चुने गए, 1991 में फिर से 10 वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित तथा 1996 में पुनः 11 वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गए. 1998 में फिर से 12 वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित और 19/3/98-5/8/99 तक  केन्द्रीय मंत्रिमंडल में रेल मंत्री बनाए गए. 1999 में फिर से 13 वीं लोकसभा के लिए चुने गए. 2004 में नीतीश कुमार फिर से 14 वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए और लोकसभा में जनता दल (यू) संसदीय दल के नेता बने. इसके बाद 24 नवंबर 2005 से बिहार के मुख्यमंत्री हैं जिनकी पुनः वापसी इस विधान सभा चुनाव में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh