Menu
blogid : 3445 postid : 53

किसी भी पार्टी का उम्मीदवार ग्रेजुएट नहीं

बिहार चुनाव 2010
बिहार चुनाव 2010
  • 46 Posts
  • 57 Comments

विधान सभा क्षेत्र – नरकटिया – पूर्वी चंपारन

उम्मीदवार  दल    शिक्षा क्रिमिनल केस 
सोनू कुमार कांग्रेस8वीं पास 9
अवध बिहारी प्रसादबीएसपी12वीं पास 1
लक्ष्मी प्रसाद एनसीपी 10वीं पास  0
श्याम बिहारी प्रसाद जद(यू)10वीं पास 1
यास्मिन साबिर अलीलोजपा 12वीं पास  0

Bihar Election Candidatesपूर्वी चंपारन के नरकटिया विधान सभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 24 तारीख को मतदान किया जाना है. मतदाताओं तक उनके पसंदीदा प्रत्याशियों की जानकारी के लिए एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने नेशनल इलेक्शन वाच के तहत अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. स्वच्छ छवि का प्रचार करते हुए कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने इस विधान सभा क्षेत्र से उभरते हुए अपराधी नेता 8वीं पास सोनू कुमार को टिकट देकर एक बड़ा काम किया है. लगता है राहुल इसी तरह बिहार में अपनी वापसी देख पा रहे हैं. जद(यू) भी कुछ कम नहीं है इस मामले में. उसने केवल दसवीं तक पढ़े श्याम बिहारी प्रसाद को, जिनके ऊपर 1 क्रिमिनल केस दर्ज है, टिकट दे रखा है. बीएसपी, सीपीआई, राम विलास पासवान की लोजपा ने भी 12वीं से अधिक शिक्षित व्यक्ति को उम्मीदवार नहीं बनाने में शायद कोई राजनीतिक लाभ देखा हो. वाकई बिहार विधान सभा चुनाव की ये तस्वीर भयभीत करने वाली है.

बिहार की सूरत बदलने का दावा करने वाली ये पार्टियां किस तरह से राजनीति के अपराधीकरण को बढ़ावा दे रही हैं इसका अंदाजा हर मतदाता को है फिर भी लोग इन्हें सीमित विकल्पों में से ही अपना नेता चुनने को विवश हैं. निगेटिव वोटिंग या सभी उम्मीदवारों को नकारने का प्रावधान कुछ राहत जरूर देता लेकिन किसी भी राजनैतिक दल की इस पर सहमति नहीं है क्यूंकि इससे उनका पत्ता गोल हो जाने की आशंका है.

नरकटिया विधान सभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. यहॉ के अधिकांश घरों से लोग बाहर के राज्यों में रोजी-रोटी की तलाश में भटक रहे हैं. ऐसी स्थिति में यहॉ यह देखना काफी रोचक होगा कि मतदाता किसे चुनते हैं अपनी तकदीर का मसीहा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh