Menu
blogid : 3445 postid : 282

अराजक राजनीति की समाप्ति के साथ हुआ नया सवेरा

बिहार चुनाव 2010
बिहार चुनाव 2010
  • 46 Posts
  • 57 Comments

बिहार विधानसभा चुनावों में तीन चौथाई बहुमत से कल जेडीयू और भाजपा गठबंधन की जीत हुई. 243 सीटों वाली बिहार में जनता दल यूनाइटेड ने 115, बीजेपी ने 91, राजद ने 22, लोजपा ने तीन, कांग्रेस ने चार, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया ने एक, अन्य दलों ने छह सीटें जीती हैं.


nitishजैसा कि नतीजों से साफ है कि जेडीयू और भाजपा गठबंधन को कुल 206 सीटों पर विजय मिली और राजद और लोजपा को 25 और कांग्रेस को 4 ही सीटों के साथ संतोष करना पड़ा. इतने बड़े बहुमत से नीतीश एंड कंपनी को जिता कर बिहार की जनता ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए. बीत गया वह जमाना जब कोई भी बिहारियों को जाति, धर्म और बाहुबल के दम पर भटका देता था. आज का बिहार अब विकास चाहता है और वह भी भारत की तरह बढ़ना चाहता है. बिहार ने सबको दिखा दिया कि 21वीं सदी की राजनीति जातिवाद की नहीं विकास की राजनीति है. इसके साथ अगर हम दूरदृष्टि के साथ देखें तो भ्रष्टाचार और लाचार शासन प्रणाली वाली केन्द्र सरकार के लिए एक इशारा हो सकता है कि जनता अधिक समय तक किसी को अपने ऊपर अत्याचार नहीं करने देती और हो सकता है जो हाल आज बिहार में लालू का हुआ वह कल को केन्द्र में कांग्रेस का हो जाए.


छह चरणों में हुआ बिहार विधानसभा चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. कुछेक घटनाओं के अलावा पहली बार बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ. नक्सलवादियों के प्रचंड विरोध के बाद भी अधिकतर जगहों पर 50 फीसदी से ज्यादा वोट डाले गए. महिलाओं और युवाओं की लंबी कतारें एक नई सामाजिक परिवर्तन की कहानी बता रही थीं. ऐसा लगता नहीं था कि उन्हें निर्देशित और नियंत्रित करने वाले कारक कहीं उपस्थित भी हैं. यह स्थिति पहले चरण से लेकर आखिर तक बनी रही. चौथा और छठा चरण, जिसमें माओवादी आतंक का खतरा सामने था, उसमें भी यही प्रवृत्ति जारी रही.


अब बिहार की राजनीति में नया सवेरा होने को है तो नीतीश के सामने चुनौतियां भी कम नहीं. बिहार में इस बार हो सकता है कोई सशक्त विपक्षी नेता न हो ऐसे में प्रशासन और सरकार में होने वाले कई अहम मसलों पर जनता के हितों का हनन हो सकता है. इन सब को नीतीश कुमार को ध्यान में रखना होगा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh