Menu
blogid : 8725 postid : 736515

मैं मोदी को क्यूँ नहीं पसंद करता…

Bimal Raturi
Bimal Raturi
  • 53 Posts
  • 121 Comments

stop modi
ये एक कॉमन सवाल है जो मुझ से अधिकतर बार पूछा जाता है और इस चक्कर में कई वो लोग भी मेरे खिलाफ हो गये जो कभी मेरे करीबी थे.. खैर ये मुद्दा नहीं है..

1-मैं मोदी को इस लिए पसंद नहीं करता क्यूंकि तानाशाही कभी भी किसी भी स्थिति में सहन नहीं की जा सकती, और मोदी के आने से भा.जा.पा. के केन्द्रीय नेतृत्व को जिस तरह से हाशिये पर डाला गया उसे एक अच्छी प्रथा नहीं माना जा सकता | मोदी के अलावा क्यूँ गुजरात का एक भी नेता या मंत्री इस विकास का किसी भी तरह का चेहरा नहीं है क्या सारे मंत्रालय मोदी जी ही देख रहे हैं??

2- मोदी जी ढिंढोरा पीट रहे हैं विकास का और कह रहे हैं उन्होंने जिस चीज को भी छुवा वो सोना हो गयी फिर जिस जिस 700 करोड़ के पतंग व्यापार की बात मोदी जी कर रहे थे फिर क्यूँ पतंग बनाने वाले कारीगर आज भी दो वक़्त की रोटी के मोहताज़ है| मोदी का वाईव्रेंट गुजरात का मॉडल केवल पूंजीपतियों की ही विकास की इबारत क्यूँ लिखता है गरीब किसान तो आज भी वहां आत्महत्याएं कर रहे हैं |

3- संवाद से क्यूँ डरते हैं मोदी ??? क्यूँ इतनी हिम्मत नहीं हुई मोदी जी की घोषणापत्र कार्यक्रम में सब के सामने आते, सामना करते सारे पत्रकारों का क्यूँ सिर्फ 3 लोगों से ही बतियाना मुनासिब समझा ?? और ये संवादहीनता केवल मोदी जी में ही नहीं है बल्कि उन के समर्थकों में भी है आप मोदी के कामों पर कुछ बात करिए सामने वाला आप को उस का लॉजिक नहीं समझाएगा बल्कि गाली गलौच पर उतर आएगा|

4- हिन्दू मुस्लिमों के बीच जो एक खाई पैदा की है मोदी ने वो दिनों दिन बढती जा रही है और मुझे समस्या इस बात से है कि ये एक मनोवैज्ञानिक प्रदुषण फैला रही है जो दिनों दिन नफरत की एक दिवार पैदा कर रही है एक बात जो मैंने काफी करीब से महसूस की और उसे आज बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद ने लिखा है कि “मोदी की हिन्दू समाज में लोकप्रियता का कारण यह मानते हैं कि आम हिन्दू यह समझता है कि मोदी ने मुसलमानों को सबक़ सिखाया है और इसीलिए वह उनका हीरो है. वे मोदी की लोकप्रियता का कारण उनके विकासपुरूष होने की छवि को बिलकुल नहीं मानते.”|

एक खौफ का माहौल किसी भी राष्ट्र के लिए अच्छा नहीं नहीं है | और खौफ और नफरत का दिलोदिमाग पर बसना ज्यादा खतरनाक है

5-हम हिन्दू धर्म को स्थापित करने के लिए झूटी सच्ची कहानियां लोगों के सामने रख रहे हैं,लव जेहाद हो,बांग्लादेशी मुसलमानों का मुद्दा हो,कश्मीर मुद्दा हो या कोई और हम धर्म को सत्ता के केंद्र की तरफ बढ़ा रहे हैं जब कि मेरा मानना है कि सत्ता के मूल में धर्म नहीं होना चाहिए वरना हमे भी पकिस्तान,अफगानिस्तान,इरान,ईराक की तरह तबाह होने से कोई नहीं बचा सकता|

6- कौन सी अलग राजनीती के सपने दिखा रहे हैं मोदी जी जब की कई भ्रष्ट कांग्रेसी नेताओं को इन्होने टिकेट दिया केवल कांग्रेसी नेता ही नहीं कई संगीन अपराधों में संलग्न नेताओं को टिकट दिया गया क्या इन से हम बदलाव की उम्मीद करें??

ये कुछ बड़ी वजह हैं जिस वजह से मैं मोदी जी के खिलाफ हूँ

#stopmodi

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply