Menu
blogid : 1108 postid : 727336

भारत की गौरव

samanvay
samanvay
  • 169 Posts
  • 30 Comments

श्री मती सोनिया जी ने संसद के चुनाव हेतु अपना नामांकन दिनाक २ अप्रैल अपरान्ह १-१५ पर राय बरेली से दाखिल किया! उन्होने अपनी कुल समपत्ति ९.२८ करोड घोषित की है,जिसमे २.८१ करोड चल समपत्ति तथा ६.४७ करोड की अचल सम्पत्ति (पैत्रक इटली मे) २००९ मे उनके द्वारा घोषित समपत्ति मात्र १.३७ करोड थी ! अर्थात ५ वर्षों मे बढकर सात गुना हो गई ! क्या काँग्रेस पार्टी अपने हर प्रचार मे “हर हाथ शक्ति हर हाथ तरक्की”का नारा जिस तब्के को दिखा कर कर रही है उस्की भी आमदनी भी ५वर्षों मे सात गुना कर चुकी है ! यदि नही तो उसे पुनः सता मे लाने के लिये वह वोट क्यों दे? संसैक्स के बढने से फ़ाय्दा कार्पोरेट सैक्टर के दिग्गज -टाटा,बिरला अम्बानी का होता है ! घरेलू सकल उत्पाद बढता है तो देश के २५ अरब पति घरानो का परन्तु जब औसत निकाला जाता है तो १.२५ अरब भारत वासियों से भाग देकर औसत भारतीय की आमदनी बढा दी जाती है ! कया यह गरीब -भोली-भाली जनता के साथ विश्वासघात नही है कि जिस धन पर उसका अधिकार भी नही है उसका उसे भागीदार बनाया जाता है?इस यछ प्रश्न का जवाब ना तो वित्त मंत्रालय के पास है ना अर्थशास्त्री मन्मोहन सिंह् जी और ना पी०चिदमबरम् जी मान्नीय वित्त्मंत्री जी के पास ! इसका कारण यह है कि यह भारत की गौरव गाथा दिल्ली के एयर्कन्डीश्न्ड दफ़्तरॊ मे बैठ कर बनाते है न कि किसान या दिहाडी मज़्दूर के साथ जो दिन भर पसीन बहाने के बाद बमुश्किल १५०-२०० रु० प्रतिदिन कमाता है!
बोधिसत्व कस्तूरिया २९२ नीरव निकुन्ज सिकन्दरा आगरा २८२००७

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh