Menu
blogid : 12551 postid : 678732

काल बोध

vichar
vichar
  • 34 Posts
  • 71 Comments

भारतीय जनता पार्टी के प्रिय समर्थको, निवेदन है कि दैनिक जागरण के दिनांक 30.12.2013 के सम्पादकीय स्तम्भ में श्री अंशुमान तिवारी जी का लेख “तीसरे रास्तो की रोशनी ” अवश्य पढ़े।

केवल नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम ही खुले में होते है। इस का प्रभाव जनमानस पर पड़ता है और उनके कार्यक्रम भी जनमानस के विचारो से प्रभावित रहते है। किन्तु शेष भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम बंद कमरों में सम्पादित होते है , जहाँ पर हम, केवल हम की ही सुनते है,एक दूसरे की आलोचना या प्रसंसा कर समर्थन या विरोध दर्ज कर देते है।

हमारे भविष्य (2014 ) की तमाम जिम्मेदारी नरेंद्र जी पर है, और हम एक भीड़ के रूप में उन के पीछे खड़े है। हमारा भी कुछ दायित्व बनता है। हमें अपने छेत्र के जनमानस से अंतरंग हो जाना चाहीये ,उन के सुख दुःख में बराबर का साथ निभाना चाहिए। प्रायः देखने में मिलता है, कि संगठन में ही हम एक दूसरे से बहुत दूर, अन्भिग्य व अपिरचित रह जाते है।

संगठन के प्रत्येक अंग की अपनी जिम्मेदारी होती है , जब तक सारे अंग अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा ,जिम्मेदारी और विनम्रता से नहीं निभाएगें ,जब तक स्वार्थ और अहंकार पर अंकुश नहीं लगा पाएंगे, हम किसी के भी दमनात्मकतापूर्ण व्यावहार का सफलतापूर्वक प्रतिकार नहीं कर पाएंगे और हमें कोइ भी ,कही भी चुनौती दे सकेगा। यह चुनौती ही हमें काल बोध करा रही है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply