Menu
blogid : 2326 postid : 1388996

जब लाद चलेगा बंजारा !

aaina
aaina
  • 199 Posts
  • 262 Comments

पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर कैंसर से जूझ रहे हैं । सोशल मीडिया पर उनका  संदेश वायरल हो रहा है,इसकी वास्तविकता जो भी हो, किन्तु संदेश बहुत मार्मिक है  :_
_
“मैंने राजनैतिक क्षेत्र में सफलता के अनेक शिखरों को छुआ।दूसरों के नजरिए में मेरा जीवन और यश एक दूसरे के पर्याय बन चुके थे।फिर भी मेरे काम के अतिरिक्त अगर किसी आनंद की बात हो तो शायद ही मुझे कभी प्राप्त हुआ।आखिर क्यो? जिस ख्याति प्रसिद्धि और धन संपत्ति को मैंने सर्वस्व माना और उसी के व्यर्थ अहंकार में पलता रहा ,आज जब खुद को मौत के दरवाजे पर खड़ा देख रहा हूँ तो वो सब धूमिल होता दिखाई दे रहा है ।साथ ही उसकी निर्थकता बड़ी शिद्दत से महसूस कर रहा हूं ।अब ध्यान में आ रहा है कि भविष्य के लिए आवश्यक पूंजी जमा होने के पश्चात दौलत संपत्ति से जो अधिक महत्वपूर्ण है वो करना चाहिए। वो शायद रिश्ते नाते संभालना सहेजना या समाजसेवा करना भी जरूरी है। “

परम पिता ईश्वर से प्रार्थना है मनोहर परिकर जी को स्वास्थ्य प्रदान करे। 

किन्तु यदि उनके  इस संदेश को देखें तो लगेगा कि मृत्यु के निकट खड़े किसी भी व्यक्ति को संसार  की निरर्थकता का अहसास होता ही है ,धन पद प्रतिष्ठा का अहंकार मिट्टी हो जाता है,फिर भी ऐसा क्यों है कि संसार में रहते हुए व्यक्ति इन्ही व्यर्थ चेष्टाओं में संलग्न  रहता है?जबकि यहां बडे बडे सिकंदर अंत में खाली हाथ निराश- हताश दुनिया छोड़ गये हैं।परिवार समाज राजनीति में अहंकारवश इसी भागमभाग ,घृणा-विद्वेष हिंसा प्रतिस्पर्धा में कब जीवन के बहुमूल्य पल बीत जाते हैं ,पता ही नहीं चलता और यमदूत द्वार पर आ खड़े होते हैं।

यद्यपि इसी संसार में कुछ बिरले व्यक्ति भी होते हैं ,जिन्हे हम अवतार संत फकीर कहते है ,जो उद्घोष करते हैं – बूढ़े थे परि उबरे ,गुरु की लहर चमंकि .बेड़ा देखा जर्जरा ,उतर पडे फरंकि (कबीर) 

आदि शंकराचार्य तक का ब्रह्म वाक्य है -“जगत मिथ्या ब्रह्म सत्य ” अर्थात ये जगत व्यर्थ अहंकार कामना वासना, जात धर्म वर्ग आधारित विद्वेष हिंसा ,धन पद प्रतिष्ठा की अंधी प्रतियोगिता पानी को छलनी से छानने जैसा है, अंत में कुछ नहीं -सब निस्सार । -और जो सत्य है वो ब्रह्म है,जो प्रेममय है जो सत्यम शिवम सुन्दरम के सूत्र में मणियों के सदृश्य परस्पर गुन्था हुआ है।जिसे गुरुत्वाकर्षण कहो ,ढाई आखर प्रेम कहो, यही जीवन का ब्रह्म सूत्र है ।जहां तक जीवन यापन के लिए सांसारिक आवश्यकताएं हैं ,वे संछिप्त हैं। किसी ने कहा भी है -” साईं इतना दीजिये जिसमें कुटुंब समाये ,मैं  भी भूखा न रहूं साधू न भूखा जाए “.  
पृथ्वी पर अनेक धर्म -संप्रदाय होने के बाद भी इतना अनाचार, दुख क्यों ?आश्चर्य है कि अपने देश में सब धर्म के अनुयायी है और ये तथाकथित धार्मिक परस्पर विद्वेष से भरे हुए हैं।सभी अवतार ईश्वर पैगंबर सत्य की ओर ही  इन्गित कर रहे हैं और उनके अंधभक्तो ने इशारा करने वाली उंगली को ही पकड़ लिया है, जिस सत्य रुपी चांद की ओर इशारा किया गया ,वह छूट गया है ।स्थूल पकड़ लिया है धर्म के सूक्ष्म अर्थ छोड़ दिए है । 
यद्यपि तुलसीदास कहते हैं “अब लौं नसानी ,अब न नसैहों” किंतु मनुष्य फिर-फिर माया ,अहंकारवश नशे और भ्रम में जी रहा है। जिस धन पद प्रतिष्ठा के लिए जीवन व्यर्थ कर रहा है, उस ओर जनकवि नजीर कहते है ” सब ठाठ पड़ा रह जायेगा ,जब लाद चलेगा बंजारा “
 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh