Menu
blogid : 467 postid : 19

भारत की कौन सी ट्रेन कहाँ है, जानिए इस अनोखी वेबसाईट पर

बी एस पाबला
बी एस पाबला
  • 5 Posts
  • 24 Comments
भारत में एक आम आदमी का सामना कम्प्यूटर तकनीक से सबसे पहले भारतीय रेल ने ही करवाया था। बाकी जगहों पर तो काम चल जाएगा कम्प्यूटर के बिना लेकिन आज इसके बिना रेल यात्रा करना असंभव है। आज मैंने सोचा कि इसकी कुछ अधिक उन्नत सेवा के बारे में एक जानकारी देती गैर-सरकारी वेबसाईट के बारे में कुछ बातें की जाएँ।
.

इस वेबसाईट में आप भारत की किसी भी ट्रेन की वर्तमान भौगोलिक स्थिति का पता नक्शे सहित लगा सकते हैं, आरक्षण की स्थिति पता कर सकते हैं, सभी रेलगाड़ियों की सूची ले सकते हैं, PNR स्थिति देख सकते हैं, आपके पास कोई ताज़ा रेल सूचना है या अपनी यात्रा का अनुभव साझा करना चाहते हैं तो ब्लॉग पर लिख सकते हैं, उस रेलगाड़ी का संक्षिप्त लेखाजोखा आदि आदि। पहली बार में ही यदि इस वेबसाईट ने आपका शहर की पहचान कर ली तो खुलते साथ ही यह आपको, आपके नज़दीकी स्टेशन पर मध्यरात्रि तक आने-जाने वाली रेलगाड़ियों की सूची, समय सहित पेश कर देगी। वरना दो-चार बार साईट पर जाने से आपके IP address द्वारा पता लगाकर पेश करेगी।

.

अब मान लीजिये यह पोस्ट लिखते हुए मैं कोलकाता से नई दिल्ली की ओर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (2301) की ताजा स्थिति जानना चाहता हूँ तो मुझे ऊपर बांई ओर kolkata से delhi का चुनाव करना होगा।

.

.
मेरे समक्ष एक टाईम टेबल आ जाएगा तथा ट्रेन का नक्शा/स्थिति पर क्लिक किए जाने पर एक नक्शा दिखेगा। जिसमें रेल इंजिन के चिन्ह दिखेंगे। उनमें से किसी एक इंजिन पर क्लिक किए जाने पर उस ट्रेन का वर्तमान डाटा उपलब्ध हो जाएगा। जैसे कि ‘ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन से 02:54AM को 9 मिनट देर से चल चुकी है कानपुर सेंट्रल में पहुँचने की उम्मीद @ 04:54AM।’ यह भी आगाह कर दिया जाता है कि ‘यहाँ दिखायी गई स्थिति कभी-कभी ग़लत हो सकती है। अगर आपके पास सही सूचना है, तो ब्लॉग में लिख दीजिये।’
.
.
दांई ओर ताज़ा स्थिति लाओ वाले बटन पर क्लिक किए जाने पर कृपया इंतज़ार कीजिये … कहते हुए कुछ क्षणों बाद ट्रेन की एकदम ताज़ा स्थिति बता दी जाएगी।
.
.
कभी कभी जब डाटा उपलब्ध नहीं होता तो प्यार भरी झिड़की के साथ कहा जाता है ‘गाड़ी के बारे में पता नहीं, अगर आपको पता है तो ट्रेन ब्लॉग में लिख दीजिये।
.
कुछ माह पहले तो इतना तक बता दिया जाता था कि इस वक्त ट्रेन की रफ़्तार कितनी है, अगले स्टेशन से कितनी दूर है। संभवत: हाल ही की तोड़फोड़ वाली घटनाओं से हुई रेल दुर्घटनाओं के कारण अब यह नहीं दर्शाया जाता।
.
मैं अक्सर ही इस वेबसाईट का उपयोग आवश्यक जानकारियों के लिए करता हूँ। जैसे कि नई/ स्पेशल गाड़ियों के लिए। हालांकि इसमे आज की तारीख में आप
ट्रेनों की तमाम जानकारी एक ही पृष्ठ पर पा सकते हैं।
.
तमाम जानकारियों से मेरा मतलब यह है कि एक ही पृष्ठ पर आपको पता चल जाएगा कि
  • आपकी चाही गई ट्रेन का नाम क्या है,
  • नम्बर क्या है,
  • यात्रा का अनुभव कैसा है?,
  • औसत रफ़्तार क्या है?,
  • भोजनयान है कि नहीं?
  • भोजन की गुणवता कैसी है?
  • यात्रा का कुल समय कितना होगा?
  • कितने किलोमीटर की यात्रा होगी?,
  • कितने स्टेशनों पर रूकेगी?
  • कितने बजे प्रस्थान करती है?
  • किस प्लेटफार्म से चलती है?
  • किस-किस दिन औसतन कितनी देर से चलती है?,
  • औसतन कितनी देर से कितने बजे पहुँचती है?
  • किस प्लेटफार्म पर पहुँचती है?
  • ट्रेन का टाईम टेबल क्या है?,
  • किराया कितना है?
  • आरक्षण की स्थिति क्या है?
  • ट्रेन इस समय कहाँ है?
  • इस समय उसकी गति क्या है?
  • समय पर चल रही है या देरी से?
  • अगले स्टेशन पर कब पहुँचेगी?
  • पिछले कुछ माहों में इसके आने जाने का इतिहास क्या है?
  • इस ट्रेन पर किसने क्या लिखा है?
  • कितने ब्लॉगों में क्या लिखा गया हैं?
.
इसके अलावा एक खूबी देखिए इस वेबसाईट की। मान लीजिए 29 नवम्बर 2010 को मुझे दिल्ली से पटना जाना है। यह वेबसाईट बताती है कि इस राह पर कुल 47 रेलगाड़ियाँ चलती हैं, लेकिन अलग अलग दिनों में चलने के कारण 29 नवम्बर को 28 रेलगाड़ियाँ ही उपलब्ध हैं। अब इन सभी ट्रेन में आरक्षण देखना बड़ा ही समय-खाऊ होगा। इससे बेहतर है इस वेबसाईट पर सफ़र की तिथि बताई जाए, ज़रूरत हो तो कोटा भी बताएँ।
.
.
अब जो पृष्ठ सामने आएगा उस पर सभी 28 रेलगाड़ियों की सभी श्रेणियों की आरक्षण स्थिति देखी जा सकती है। हरा रंग उपलब्धता दर्शाता है, नारंगी रंग वेटिंग बताता है और लाल रंग माने कि माफ़ करो बाबा! उस रंग वाले डब्बे पर माऊस-कर्सर ले जा कर स्थिर करने पर संबंधित संख्या भी दिख जाएगी! है ना मजेदार?
.
.
लेकिन ध्यान रहे रात 11:30 से एक घंटे के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती। आखिर आराम भी कुछ करना है कि नहीं!? हा हा हा
.
इसकी सबसे अनूठी सेवा लगती है, रेल समाचार। रेल्वे से संबंधित किसी भी तरह का समाचार हो वह आपको यहाँ मिल जाएगा। नहीं है तो आप ही लिख दीजिए!
.
वैसे, बाकी सभी जानकारियाँ और संभावनाएँ तो देख ही लेंगे आप। तो फिर आईए यहाँ क्लिक कर देखें पूरी तरह से हिन्दी में विकसित इस वेबसाईट को
.
कैसी रही यह जानकारी?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh