Menu
blogid : 467 postid : 3

क्या आप जानते हैं राजमार्गों के नए नम्बर?

बी एस पाबला
बी एस पाबला
  • 5 Posts
  • 24 Comments

पिछले दिनों मैं जब सड़क मार्ग द्वारा महाराष्ट्र भ्रमण की रूपरेखा बना रहा था तो महसूस हुआ कि  तकनीक के विकास ने हमें बहुत सी सुविधाएँ दे दी हैं। चाहे वह गूगल लैटीट्यूड व गूगल मैप्स का मार्ग-दर्शन हो या प्यारी सी आवाज़ में जीपीएस नेवीगेशन के सहारे रह-रह कर दिए जाने वाले दिशा-निर्देश। फिर भी कई चीजों को धरातल पर रह कर किया जाना सुरक्षित रहता है!

.

.
इसी कड़ी में एक काम की चीज हाथ लगी। खबर तो पहले से थी लेकिन अब पता चला कि  देशभर में 218 राष्ट्रीय राजमार्गों के नंबर बदल गए हैं। मुम्बई से हावड़ा को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे अब 6 के बजाय 53 नंबर से जाना जाएगा। छत्तीसगढ़ के सभी 11 राजमार्गों को नया नंबर आबंटित कर दिया गया है। अब बिलासपुर से गुजरा राजमार्ग का नंबर 200 की जगह 49 होगा। यह रायपुर से उड़ीसा सीमा को जोड़ता है। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले मुम्बई-हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 6 को 53 नंबर, 43/12ए को 30 नंबर, 111 को 130 नंबर, 78 को 43 नंबर 200 को 49 नंबर, 216 को 153 नंबर, 217 को 353 नंबर और 16 को 63 नंबर दिया गया है।
.
बेशक इन नंबरों को अस्तित्व में आते कुछ समय लगेगा किन्तु इन्हें जान लेने में क्या बुराई है? आप भी अगर चाहें तो संबंधित आधिकारिक आदेश सहित सम्पूर्ण सूची (pdf, 3.4MB) यहाँ से डाऊनलोड कर सकते हैं या देख सकते हैं।
.
क्या यह जानकारी आपके काम की नहीं है?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh