Menu
blogid : 318 postid : 1263721

खुशखबरी! अब 3जी स्मार्टफोन यूजर्स भी ऐसे चला सकते हैं जियो सिम से इंटरनेट

अर्थ विमर्श
अर्थ विमर्श
  • 173 Posts
  • 129 Comments

रिलायंस जियो ने मार्केट में आते ही बड़ा धमाका कर दिया है, हर कोई इसे इस्तेमाल करना चाहता है. हालांकि ये सिम बहुत लोगों की पहुंच से अभी भी बाहर है. वहीं जिनके पास 4जी फोन नहीं है वो चाहकर भी इस सेवा का लाभ नहीं उठा सकते हैं. लेकिन रिलायंस जियो ने आपकी इस समस्या का भी समाधान निकाल लिया है, और अब आप अपने 3जी वाले फोन में भी रिलायंस जियो का लुफ्त उठा सकते हैं.


jio 11

रिलायंस जियो ने मार्केट में आते ही बड़ा धमाका कर दिया है हर कोई इसे इस्तेमाल करना चाहता है. हालांकि ये सिं बहुत लोगों की पहुंच से अभी भी बाहर हैं वहीं जिनके पास 4जी फोन नहीं वो चाहकर भी इस सेवा का लाभ नहीं उठा सकते हैं लेकिन रिलायंस जियो ने आपकी इस समस्या का भी समाधान निकाल लिया है. और अब आफ अपने 3जी वाले फोन में भी रिलायंस जियो को लुफ्त उठा सकते हैं.
रिलायंस जियो ने लॉन्च किया एक और डिवाइस
क्या आप भी रिलायंस जियो नेटवर्क का इसलिए इस्तेमाल नहीं कर पा रहे क्योंकि आपके पास 4जी स्मार्टफोन नहीं है? जियोफाई और जियोफाई 2 के बाद रिलायंस जियो एक और डिवाइस लेकर आई है, जिसके जरिए आप रिलायंस जियो का इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या है जियो डॉन्गल 2
दरअसल जियो डॉन्गल 2 रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर जियो सिम कार्ड के साथ मिल रहा है. इसकी खास बात यह है कि यह बिना 4जी मोबाइल के भी आपको फोन में चल सकता है. हालांकि जियोफाई की तरह इसमें बैटरी नहीं दी गई है.
वाईफआई डॉन्गल की तरह करेगा काम
जीयो डॉन्गल 2 अन्य वाईफाई डॉन्गल के ही समान है. इसे आप अपने कंप्यूटर या पिर लैपटॉप पर कनेक्ट करके इसका फायदा ले सकते हैं.
एक साथ 10 डिवाइस होंगे कनेक्ट
अभी तक जो खास बात जीयो डॉन्गल 2 की आ रही है वो ये है कि इसकी मदद से आप एक समय में करीब 10 डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.
Read:
1,999 रुपए का है जियो डॉन्गल 2
जियो डॉन्गल 2 की कीमत  1,999 रुपए है जो कि पिछले डिवाइस जीयोफाई 2 और जीयोफाई 4जी की थी. फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.
नहीं हुई है आधिकारिक कोई घोषणा
हालांकि कंपनी को अभी जियो डॉन्गल 2 की आधिकारिक घोषणा करनी बाकी है, जबकि यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले यूजर का दावा है कि उसने इसे रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीदा है और कंपनी जल्द ही इसकी घोषणा कर देगी…Next
आप नीचे दिए गए वीडियो में जियो डॉन्गल 2 के बारे में देख सकते हैं.
Read More:रिलायंस जियो ने मार्केट में आते ही बड़ा धमाका कर दिया है हर कोई इसे इस्तेमाल करना चाहता है. हालांकि ये सिं बहुत लोगों की पहुंच से अभी भी बाहर हैं वहीं जिनके पास 4जी फोन नहीं वो चाहकर भी इस सेवा का लाभ नहीं उठा सकते हैं लेकिन रिलायंस जियो ने आपकी इस समस्या का भी समाधान निकाल लिया है. और अब आफ अपने 3जी वाले फोन में भी रिलायंस जियो को लुफ्त उठा सकते हैं.


रिलायंस जियो ने लॉन्च किया एक और डिवाइस

क्या आप भी रिलायंस जियो नेटवर्क का इसलिए इस्तेमाल नहीं कर पा रहे क्योंकि आपके पास 4जी स्मार्टफोन नहीं है? जियोफाई और जियोफाई 2 के बाद रिलायंस जियो एक और डिवाइस लेकर आया है, जिसके जरिए आप रिलायंस जियो का इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं.


Reliance-Jio1

क्या है जियो डॉन्गल 2

दरअसल जियो डॉन्गल 2 रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर जियो सिम कार्ड के साथ मिल रहा है. इसकी खास बात यह है कि यह बिना 4जी मोबाइल के भी आपके फोन में चल सकता है. हालांकि जियोफाई की तरह इसमें बैटरी नहीं दी गई है.



dongle

एक साथ 10 डिवाइस होंगे कनेक्ट

जीयो डॉन्गल 2 अन्य वाईफाई डॉन्गल के ही समान है. इसे आप अपने कंप्यूटर या पिर लैपटॉप पर कनेक्ट करके इसका फायदा ले सकते हैं. अभी तक जो खास बात जीयो डॉन्गल 2 की आ रही है वो ये है कि इसकी मदद से आप एक समय में करीब 10 डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.




jio dongle


Read: यह है इतिहास में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फोन


1,999 रुपए का है जियो डॉन्गल 2

जियो डॉन्गल 2 की कीमत  1,999 रुपए है जो कि पिछले डिवाइस जीयोफाई 2 और जीयोफाई 4जी की थी. फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.


नहीं हुई है आधिकारिक कोई घोषणा

हालांकि कंपनी को अभी जियो डॉन्गल 2 की आधिकारिक घोषणा करनी बाकी है, जबकि यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले यूजर का दावा है कि उसने इसे रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीदा है और कंपनी जल्द ही इसकी घोषणा कर देगी…Next


आप नीचे दिए गए वीडियो में जियो डॉन्गल 2 के बारे में देख सकते हैं.




Read More:

टाटा स्टील को इस वजह से सिर्फ 100 रुपए में बेचना पड़ा ये कारोबार!

भारतीय नोट पर लगे महात्मा गांधी के फोटो की यह है सच्चाई

दिल्ली में पेट्रोल 63 रुपए, यहां 1 रुपए प्रति लीटर है पेट्रोल



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh