Menu
blogid : 318 postid : 345

अपने पैसे का कहां करे निवेश ?

अर्थ विमर्श
अर्थ विमर्श
  • 173 Posts
  • 129 Comments

investहाल के दिनों में भारत की पहचान विश्व पटल पर बहुत ही तेजी बढ़ी है. इसकी मुख्य वजह है भारतीय अर्थव्यस्था का विस्तारीकरण. भारतीय अर्थव्यवस्था ने देश के साथ-साथ विदेशी निवेशकों को भी काफी प्रभावित किया है. यहां निवेश करने के कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं जहां निवेशक अपना पैसा लगाकर लाभ कमा सकते हैं. भारत में मुख्य रूप से निवेश के पांच ऐसे विकल्प हैं जो लोकप्रिय होने के साथ काफी सुरक्षित भी हैं.


Read: टेस्ट क्रिकेट को सम्मान देते थे राहुल द्रविड़


शेयर बाजार

ऐसा माना जाता है कि शेयर में निवेश करके लाभ वही कमा सकता है जिसको मार्केट की जानकारी हो. यहां निवेश फायदेमंद तब ही होता है जब पैसा लंबी अवधि के लिए लगाया जाए. अगर आप के पास कम से कम 5 साल का वक्त है तो आप शेयर में निवेश कर सकते हैं.


म्यूचुअल फंड

शेयर बाजार के बाद निवेशकों को जो विकल्प सबसे अधिक प्रभावित करता है वह म्यूचुअल फंड है. यहां पर पैसे लगाने वाले शेयर बाजार के मुकाबले न केवल सुरक्षित महसूस करते हैं बल्कि अच्छा-खासा रिटर्न भी प्राप्त कर लेते हैं. म्यूचुअल फंड में कई निवेशकों का पैसा इकट्ठा करके शेयर, बॉन्ड खरीदे जाते हैं, जिन पर मिला रिटर्न निवेशकों में बांटा जाता है. यहां पर निवेशक खुद निवेश कर सकता है या फिर ब्रोकरों की सहायता ले सकता है.


फिक्स्ड डिपॉजिट

निवेश करने का यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर जोखिम न के बराबर है. फिक्स्ड डिपॉजिट 6 से 12 महीने के निवेश के लिए बेहतर विकल्प है. एफडी में निवेश करने से पहले सोच लेना चाहिए कि कितने समय के लिए आपको पैसों की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि, समय से पहले एफडी से पैसे निकालने पर आपको चार्च देना पड़ेगा. भारत में बैंक के अलावा डाक घर और कई वित्तीय संस्थान फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा प्रदान करते हैं.


Read: अनियंत्रित आजादी के लिए किया गया विरोध !!


सोना

शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए आजकल निवेशकों के लिए सोना सबसे सुरक्षित और लाभदायक विकल्प बना हुआ है. बड़ी संख्या में निवेशक ईंट, बिस्किट, सिक्के और गहने के रूप में सोने को खरीद अपने पास रख रहे हैं. रिटर्न देने के मामले में यह अन्य विकल्पों की तुलना में बेहतर है.


ईटीएफ

बाजार में निवेश करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. उन्हीं में से एक है ईटीएफ. रिटर्न और जोखिम को देखते हुए ईटीएफ निवेशकों का पसंदीदा निवेश विकल्प बन गया है. खासतौर पर गोल्ड ईटीएफ में निवेशक पैसा लगा रहे हैं. ईटीएफ लंबी अवधि के लिए अच्छा निवेश विकल्प है.


Tag: how to invest in market, invest, gold invest, etf invest, mutual fund invest, शेयर बाजार, सोना, ईटीएफ, म्यूचुअल फंड



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh