Menu
blogid : 318 postid : 593484

गाढ़ी कमाई का एक हिस्सा जो आपको कुर्बान कर देना पड़ता है

अर्थ विमर्श
अर्थ विमर्श
  • 173 Posts
  • 129 Comments

income tax benifits in hindiआपकी गाढ़ी कमाई का एक छोटा हिस्सा जो आपको टैक्स पर कुर्बान कर देना पड़ता है, शायद इसे देना आपको दुखी करता होगा. टैक्स अदा करना शायद कई लोगों को यह आपकी निजी कमाई को बर्बाद करना लगता होगा. वे सोचते हैं अगर टैक्स न भी भरें तो इससे फर्क क्या पड़ता है. किसी को पता नहीं चलेगा और यह सोचकर टैक्स की चोरी कर लेते हैं. कई लोग ये सोचते हैं कि नेता हमारा टैक्स खाकर अमीर होते जा रहे हैं तो हम अपनी मेहनत की कमाई उनके अकाउंट में क्यों भरें. अगर ऐसा है तो आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि सरकार हमारे  जमा किए टैक्स का क्या करती है. वह इसे अपनी सुविधा के लिए खर्च करती है या हमारी ही अर्थव्यवस्था और जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए उपयोग करती है.


टैक्स भरने का उद्देश्य

देश के प्रबंधन के लिए सरकार को एक अच्छे और स्थिर वित्तीय संसाधन की जरूरत होती है. ऐसे में घरेलू कर ही सरकार को राजस्व(रिवेन्यू) प्रदान करते हैं. आपका कर एक अर्जित खजाने की तरह इस्तेमाल किया जाता है. इसके बिना, आम नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं को प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया जाना संभव नहीं हो सकता. सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा, मुफ्त प्राथमिक शिक्षा, सरकारी आवास, और कई अन्य सामाजिक सेवाओं का समर्थन करने के लिए राजस्व का उपयोग करती है. इसके अलावा इसी पैसे से सरकारी कर्मचारियों को वेतन भुगतान भी किया जाता है. सरकार के दैनिक परिचालन खर्च के लिए भी यह उपयोग में लाया जाता है.

Read: जीडीपी आपको भी प्रभावित करती है


टैक्स के प्रकार

आय कर, पेरोल कर, बिक्री कर, आबकारी कर, धन कर आदि कई रूपों में टैक्स या कर अदा की जाती है. सरकार एक व्यक्ति की आय को पांच अलग-अलग श्रेणियों में रखती है:

  • वेतन से आय
  • गृह संपत्ति से आय
  • मुनाफे और व्यवसाय या पेशे के लाभ
  • पूंजीगत लाभ और
  • अन्य स्रोतों से आय, जैसे गिफ्ट

इसलिए आप अपना व्यवसाय चला रहे हों या नौकरीपेशा सरकारी या निजी कंपनी के कर्मचारी हों, आपको कर का भुगतान किसी न किसी रूप में करना होता है.


आबादी की दृष्टि से भारत जितना बड़ा है उसके मुकाबले कर का भुगतान बहुत कम होता है. विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, केवल 2 से 3 प्रतिशत भारतीय किसी भी आय कर का भुगतान करते है. वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के अनुसार दिसम्बर में आबादी के 2.89 प्रतिशत (लगभग 36 लाख) लोगों ने ही आय कर फाइल की है. इसके कई कारण हो सकते हैं. एक महत्वपूर्ण कारण भारत की आबादी के एक बड़े हिस्से का प्रति व्यक्ति आय टैक्स अदा करने की सीमा में नहीं आना है. इसके अलावे वर्तमान भारत की विशाल ग्रामीण और भूमिगत अर्थव्यवस्था भी इसका बड़ा कारण है. सभी कर प्रणालियों की जटिल, उलझाने वाली प्रक्रिया भी कई बार टैक्स अदा न करने का कारण बन जाती है.


हालांकि, वर्ष 2012-2013 में बजट की शर्तों के तहत सरलीकरण के प्रयोजनों के लिए 2 लाख की आय पर कर भुगतान की छूट दी गई है. 2 लाख से 5 लाख के बीच की आय वालों को 2013-2014 के बजट में 2000 रु. की छूट दी गई है.

Read: सरकार खरीदेगी आपका सोना


टैक्स की चोरी न करना भारतीय अर्थव्यस्था को मजबूती प्रदान कर सकता है. टैक्स की चोरी या बकाया कर से देश के राजस्व के नुकसान का एक निश्चित आंकड़ा पता करना मुश्किल है. पर आपकी भागीदारी कहीं न कहीं आपको ही लाभ पहुंचाती है. इसलिए टैक्स अदा करना आपकी मेहनत की कमाई की बर्बादी नहीं है बल्कि यह आपके सामाजिक जीवन को सरल बनाने का एक तरीका है. जिस तरह हर माह विभिन्न मदों पर खर्च के लिए आप अपने वेतन का हिस्सा तय करते हैं उसी तरह अपनी सामाजिक सुविधा पर खर्च के लिए आप सालाना अपनी आय का यह हिस्सा सरकार को देते हैं क्योंकि आप इसमें प्रत्यक्ष रूप से न जुड़कर अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े होते हैं.

Read:

सुरक्षित और लाभकारी निवेश कैसे करें

क्या हैं एनएसई, बीएसई, निफ्टी और सेंसेक्स?


Income Tax Benifits in Hindi

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh