Menu
blogid : 318 postid : 1181784

यह है इतिहास में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फोन

अर्थ विमर्श
अर्थ विमर्श
  • 173 Posts
  • 129 Comments

विज्ञान के युग में कोई भी व्यक्ति तकनीकी और उपकरणों के प्रयोग से से अछूता नहीं है, जिसमें मोबाइल फोन का नाम सर्वोपरि है. सामान्यतः हर एक व्यक्ति फोन का प्रयोग करता है, आये दिन मार्केट में नए-नए फीचर के साथ फ़ोन लॉन्च होते हैं. एप्पल आईफोन और सैमसंग गैलेक्सी जैसे ब्रांड लगातार फ़ोन इंडस्ट्री में अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को मात दे रहे हैं.


pic85


अगर लोगों से मार्किट में सबसे अधिक बिकने वाले फोन के रिव्युज़ लिए जाये तो निश्चित रूप से एप्पल और सैमसंग का नाम ही सुनने को मिलेगा. यह पिछले कुछ सालों पर आधारित सत्य है. आईफोन 6 और आईफोन 6s ने लांच के पहले 3 दिनों में 130 लाख फोनो की बिक्री से एक अलग रिकॉर्ड कायम किया है.


परन्तु इस तरह के उपकरणों के शुरुआती दौर की बात करें तो,  2003 में बहुत ही बेसिक फंक्शन वाला मोबाइल फोन पब्लिक के सामने प्रस्तुत हुआ, बिना टच-स्क्रीन, बिना कैमरे वाला साधारण सा फोन. एक फ्लैश लाइट, डस्ट प्रूफ स्क्रीन, 36 तरह की रिंगटोन, 50 मैसेज की कैपिसिटी और 400 घंटे की चार्जिंग ही जिसकी खूबी थी. स्नेक II और स्पेस इम्पैक्ट जैसे गेम  उन दिनों बहुत पॉपुलर थे.


m

मात्र 1100 रूपये की कीमत वाला यह फोन आर्थिक रूप से सबकी पहुँच के भीतर था. मोबाइल न्यूज़ वेबसाइट ‘ फ़ोन एरीना ‘ के अनुसार Nokia 1100 इतिहास में बिकने वाला पहला फोन है जिसने दुनियाँ भर में 5 सालों के भीतर 25 करोड़ मोबाइल सेट की बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया है.


यह विश्व का अब तक सबसे अधिक संख्या में बिकने वाला फोन ही नहीं, बल्कि दुनिया का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रॉनिक  उपकरण भी है. कुछ दिन पहले मार्केट में अफवाह फैल गयी कि Nokia 1100 एंड्रॉइड फीचर्स के साथ फिर से  लांच होने जा रहा है. इस तथ्य की सत्यता का फिलहाल कोई प्रमाण नहीं है, लेकिन भविष्य में अगर कम कीमत का कोई फोन लांच हुआ तो, शायद ही इस Nokia 1100 के रिकॉर्ड को तोड़ पाए…Next


read more:

अब तक के इतिहास में इनसे लंबा इंसान धरती पर नहीं जन्मा

अपनी खूबसूरती और सौंदर्य से मोहित करने वाली ये हैं इतिहास की पांच भारतीय महारानी

दुर्योधन की इस भूल के कारण ही बदल गया भारत का इतिहास


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh