Menu
blogid : 318 postid : 1193394

भारतीय नोट पर लगे महात्मा गांधी के फोटो की यह है सच्चाई

अर्थ विमर्श
अर्थ विमर्श
  • 173 Posts
  • 129 Comments

भारतीय नोटो की पहचान उसके रंग, राष्ट्रीय चिन्ह, महात्मा गांधी की तस्वीर और आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर से होती है. लेकिन एक आम व्यक्ति भारतीय नोटो की पहचान कैसे करता है? वह कैसे जान पाता है कि जिस रुपए को उसने हाथ में लिया है वह भारतीय है? दरअसल, वह महात्मा गांधी की तस्वीर है जिसे देखकर आम से लेकर खास हर कोई दूर से पहचान लेता है कि यह भारतीय रुपया है. महात्मा गांधी की यह तस्वीर हर भारतीय के दिलों- दिमाग पर छपी हुई है.


Gandhicurrency


लेकिन क्या आपको पता है कि गांधी की इस मुस्कुराती हुई तस्वीर की उत्पत्ति कैसे हुई? यह तस्वीर कहां से ली गई है? दरअसल, इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई वह वायसराय हाउस (आज राष्ट्रपति भवन है) है जहां पर एक फोटोग्राफर ने महात्मा गांधी की यह तस्वीर ली थी.

read: भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए ऐसे काम आता है यह नोट


gandhi


इस तस्वीर का क्लोजअप दिखाया गया है.

imag02


आपको बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अगल-अगल समय पर महात्मा गांधी की इस तस्वीर वाली भारतीय नोटो की सीरिज को निकाली थी. आरबीआई ने गांधी के इस तस्वीर के साथ 5 रुपए का नोट सन 2001 में, 10 रुपए का नोट सन 1996  में, 20 रुपए का नोट सन 2001 में, 50 रुपए का सन 1997 में, 100 रुपए का सन 1996 में, 500 रुपए का सन 1997 में जबकि 1000 रुपए का नोट सन 2000 में लेकर आई…Next


Read more:

एक रुपए के ऐसे सिक्कों को बेचें यहां, मिल सकते हैं लाखों रुपए

इन देशों में जमकर बोलेगा आपका रुपया, खुद को महसूस करेंगे अमीर

भारत के सभी नोट पर हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति की ये है सैलरी



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh