Menu
blogid : 318 postid : 417

अब डेबिट कार्ड काम करेगा क्रेडिट कार्ड की तरह

अर्थ विमर्श
अर्थ विमर्श
  • 173 Posts
  • 129 Comments

debit cardएक वक्त था जब आपको बैंक से पैसे निकालने के लिए बैंक तक जाना पड़ता था और घंटों बैंक की लंबी लाइन में खड़े रहते थे. अब तो शायद आप भूल भी गए होंगे कि कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर बैंक के कितने चक्कर काटने पड़ते थे. आने वाले 5-7 सालों में शायद नई पीढ़ी यह जानकर हैरान हो जाए कि कभी ऐसा भी होता था. यह सब हुआ है प्लास्टिक मनी यानि कि एटीम की सुविधा आ जाने से. आपके पास एटीम कार्ड है तो आप 10 रु. लेकर भी ऑफिस के लिए निकल जाते हैं कि एटीएम कार्ड है न, निकाल लेंगे. पर यह निश्चिंतता सिर्फ तभी तक होती है जब तक कि आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में पैसे हैं. बैंक अकाउंट (Bank Account) में पैसे नहीं हैं तो आप 10 रु. जेब में रखकर निकल नहीं सकते. फिर तो ये एटीम कार्ड भी आपके किसी काम का नहीं है. तभी शायद आप सोचते होंगे कि काश अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी एटीम से पैसे निकल पाते! तो आपको बता दें कि आपकी यह सोच जल्द ही पूरी होने वाली है. अब चाहे आपका बैंक अकाउंट (Bank Account) बैलेंस जीरो हो पर तब भी आप एटीएम (ATM) से पैसे निकालेंगे तो पैसे जरूर निकलेंगे.


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) बहुत जल्द क्रेडिट कार्ड कम डेबिट कार्ड (Credit Card cum Debit Card) ला रहा है. जब आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में पैसे होंगे तो यह कार्ड आपके सामान्य एटीएम (ATM) कार्ड की तरह ही काम करेगा पर जब आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में पैसे नहीं होंगे तो यह क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की तरह काम करेगा. इससे उपभोक्ताओं को फायदा यह होगा कि अगर आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में पैसे नहीं भी होंगे तो क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की तरह इस कार्ड से आप पैसे निकाल सकते हैं. आपके अकाउंट में पैसे आने पर आपकी बकाया राशि बैंक काट लेगा. इस तरह किसी आपात आर्थिक जरूरत के समय आप किसी से कर्ज मांगने के झंझट से मुक्त रह सकेंगे. इस संबंध में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) के जनरल मैनेजर (general managing) एस. दास (S Das Gupta) गुप्ता कहते हैं, “हम इस तरह के कार्ड किट बनाने में लगे हुए हैं. हम एक महीने के अंदर इसे एटीएम (ATM) कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाने की उम्मीद कर रहे हैं.”


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने इस कार्ड को वंडर कार्ड (Wonder Card) का नाम दिया है. यह कार्ड सैलेरी अकाउंट धारकों के लिए होगा.


Tags: Debit Card, Credit Card, Credit Card, ATM, ATM Card, Savings in Bank, Money, Salary Account, Bank Account, Bank Account, Central Bank of Indiaक्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, बचत खाता, बैंक, प्लास्टिक मनी, बैंक अकाउंट


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh