Menu
blogid : 3088 postid : 623440

पर ग़ज़ल गुनगुनाने को दिल चाहिए

ग़ाफ़िल की कलम से
ग़ाफ़िल की कलम से
  • 17 Posts
  • 51 Comments
मेरे पहलू से जाने को दिल चाहिए
यूँ मुझे आजमाने को दिल चाहिए
बात बिगड़ी हुई भी है बनती मगर
बात बिगड़ी बनाने को दिल चाहिए
याद में मेरी मुद्दत से आए न वे
याद में मेरी आने को दिल चाहिए
बात सुनने सुनाने से हासिल भी क्या
बात सुनने सुनाने को दिल चाहिए
आईना देखते तो हैं सब बारहा
आईना पर दिखाने को दिल चाहिए
होश में जोश आता है किसको भला
होश में जोश लाने को दिल चाहिए
दिल को लूटा है सब ने बड़े शौक से
शौक से दिल लुटाने को दिल चाहिए
बोतलों से ढलाना है आसाँ बहुत
आँख से मय ढलाने को दिल चाहिए
एक ग़ाफ़िल ने भी लिख तो डाली ग़ज़ल
पर ग़ज़ल गुनगुनाने को दिल चाहिए
हाँ नहीं तो!
इसे यहां से भी पढ़ सकते हैं

मेरे पहलू से जाने को दिल चाहिए

यूँ मुझे आजमाने को दिल चाहिए


बात बिगड़ी हुई भी है बनती मगर

बात बिगड़ी बनाने को दिल चाहिए


याद में मेरी मुद्दत से आए न वे

याद में मेरी आने को दिल चाहिए


बात सुनने सुनाने से हासिल भी क्या

बात सुनने सुनाने को दिल चाहिए


आईना देखते तो हैं सब बारहा

आईना पर दिखाने को दिल चाहिए


होश में जोश आता है किसको भला

होश में जोश लाने को दिल चाहिए


दिल को लूटा है सब ने बड़े शौक से

शौक से दिल लुटाने को दिल चाहिए


बोतलों से ढलाना है आसाँ बहुत

आँख से मय ढलाने को दिल चाहिए


एक ग़ाफ़िल ने भी लिख तो डाली ग़ज़ल

पर ग़ज़ल गुनगुनाने को दिल चाहिए


हाँ नहीं तो!


यहां से भी पढ़ सकते हैं

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh