Menu
blogid : 5736 postid : 3327

हमने क्या खोजा!

जागरण मेहमान कोना
जागरण मेहमान कोना
  • 1877 Posts
  • 341 Comments

भारतीयों ने इस साल इंटरनेट पर क्या खोजा? गूगल ने भारत की खोज 2011 के जरिये इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है। 16 दिसंबर को गूगल ने यह सूची जारी की जो कई मायनों में दिलचस्प है। इस साल जिन हस्तियों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया उनमें नंबर एक पर हैं बॉलीवुड सुंदरी कैटरीना कैफ हैं। इसके बाद अन्ना हजारे, सलमान खान, पूनम पांडे, जस्टिन बीबर, ऐश्वर्या राय, सचिन तेंदुलकर, करीना कपूर और स्टीव जॉब्स का नाम शामिल है। सूची से साफ है कि अचानक सुर्खियां बटोरने वाली पूनम पांडे ने लोगों को उनके बारे में जानने के लिए मजबूर किया तो जस्टिन बीबर जैसे पश्चिमी सितारे भी अब भारतीयों के बीच पैठ बना रहे हैं। इस सूची में जिन फिल्मों का जिक्र है उसमें नंबर एक पर है बॉडीगार्ड। सलमान खान की बॉडीगार्ड के बाद रा.वन, हैरी पॉटर, दिल्ली बेली, सिंघम, रेडी जैसी फिल्में हैं। खास बात यह कि इसी लिस्ट की अगली फिल्में हैं मनकथा, ट्रांसफार्मेस 3, डूकुडु और जिंदगी न मिलेगी दोबारा। गौरतलब है कि मनकथा तमिल फिल्म है और डुकूडु तेलुगु। बावजूद इसके यह भारतीयों द्वारा नेट पर सबसे ज्यादा खोजी गई फिल्मों की सूची में हैं। इसका अर्थ यही है कि तमिल और तेलगू भाषियों को इंटनेटर पर वर्चस्व अभी भी है। इसकी एक झलक हमने कोलावरी डी के हिट होने के रूप में भी देखा है। आइपीएल मुकाबलों का क्रेज पिछले सालों की तुलना में भले कुछ घटता हुआ महसूस हो रहा हो, लेकिन गूगल सर्च के नतीजे ऐसा नहीं बताते।


गूगल पर 2011 में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले इवेंट में आइपीएल नंबर एक पर है। इसी लिस्ट में आखिरी नंबर पर एफ-1 भी है, जिसने अचानक पूरे देश में खासी सरगर्मी पैदा की थी। देश की टॉप 10 खोजों में फेसबुक नंबर एक पर रही। इसके बाद यू-ट्यूब, जीमेल, याहू मेल, गूगल, याहू, आइआरसीटीसी, रेडिफमेल, इंडियनरेलवेज और वेटूएसएमएस का नंबर आता है। इस लिस्ट से साफ है कि फेसबुक अब भारत में भी नंबर एक वेबसाइट के रूप में दर्ज हो चुकी है। साथ ही रेलवे में आरक्षण की साइट आईआरसीटीसी अब इतनी अधिक इस्तेमाल की जाने लगी है कि वह साल की टॉप 10 खोजों में जगह बना सकती है। गूगल की भारत की खोज 2011 की एक श्रेणी तेजी से उभरे लोगों की भी है, जिसमें पहला नाम अन्ना हजारे का है। यह नाम हैरान नहीं करता, क्योंकि अप्रैल में जंतर-मंतर पर पहली बार अनशन पर बैठने के बाद से देश अन्ना-अन्ना कर रहा है।


इस सूची में चौंकाने वाला नाम दूसरा है। वह है पूनम पांडे का। तो क्या महज सुर्खियां बनाने की कला किसी शख्स को इस कदर चर्चित कर सकती है कि पूरा देश उसी का नाम जपे? इस लिस्ट में अगले नामों में स्टीव जॉब्स, अनुष्का शर्मा, सलमान खान, जस्टिन बीबर, काजल अग्रवाल, कैटरीना कैफ, विजय माल्या और ऐश्र्वर्या राय का है। मजेदार बात यह है कि यह सूची यूं पूरे साल की है, लेकिन गूगल ट्रेंड्स के पिछले एक महीने के आंकडे बताते हैं कि इन दिनों सबसे ज्यादा पोर्न एक्ट्रेस सनी लिओन को सर्च किया गया। गूगल खोज के तमाम नतीजे इस लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है कि यह हमें बताते हैं कि ट्रेंड क्या है? इंटरनेट कारोबार में की-व‌र्ल्ड्स का बहुत महत्व है और इन नतीजों के जरिये यह समझने की कोशिश की जा सकती है कि किस तरह देश किन मुद्दों, लोगों या आयोजनों को झटके में सबसे चर्चित बना देता है। इंटरनेट मार्केटिंग के जरिये उत्पाद या सेवा को लोगों तक पहुंचाने में जुटे लोगों के लिए भी यह सूची खासी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, लेकिन सबसे अलग यह भारत के लोगों की पसंद-नापसंद का आईना है। कई महत्वपूर्ण और सामाजिक सरोकार से जुड़े मसले इस सूची में जगह नहीं बना पाए, क्योंकि उन्हें पूरे देश ने एक साथ उसमें रुचि जाहिर नहीं की। यही चिंता का विषय है, लेकिन सच भी यही है।


इस आलेख के लेखक पीयूष पांडे हैं


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh