Menu
blogid : 5736 postid : 2713

सीबीआइ-सा बनाना चाहती है सरकार

जागरण मेहमान कोना
जागरण मेहमान कोना
  • 1877 Posts
  • 341 Comments

Sanjay Dwivediराजसत्ता का एक खास चरित्र होता है कि वह असहमतियों को बर्दाश्त नहीं कर सकती। हमने इस 65 सालों में जैसा लोकतंत्र विकसित किया है, उसमें जनतंत्र के मूल्य ही तिरोहित हुए हैं। सरकार में आने वाला हर दल और उसके नेता हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को भोथरा बनाने के सारे यत्न करते हैं। आज सीएजी और विनोद राय अगर सत्तारूढ़ दल के निशाने पर हैं तो इसीलिए, क्योंकि वे सीबीआइ की तरह अच्छे बच्चे नहीं हैं। न्यायपालिका भी सत्ता की आंखों में चुभ रही है और चोर दरवाजे से सरकार मीडिया के भी कान उमेठना चाहती है। सीएजी सरकार और कांग्रेस के निशाने पर इसलिए है, क्योंकि उसकी रपटों के चलते सरकार के पाप सामने आ रहे हैं। सरकार को बराबर संकटों का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि सरकार और उससे जुड़े दिग्विजय सिंह, मनीष तिवारी जैसे नेता सीएजी की नीयत पर ही शक कर रहे हैं। उसकी रपटों को अविश्वसनीय बता रहे हैं। किंतु सरकार से जुड़ी संवैधानिक संस्थाएं अगर सत्ता से जुड़े तंत्र की मिजाजपुर्सी में लग जाएं तो आखिर जनतंत्र कैसे बचेगा।


सीबीआइ ने जिस तरह की भूमिका अख्तियार कर रखी है, उससे उसकी छवि पर ग्रहण लग चुके हैं। आज उसे उपहास के नाते कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन कहा जाने लगा है। क्या सीएजी को भी सीबीआइ की तरह की सरकार की मनचाही करनी चाहिए, यह एक बड़ा सवाल है। हमारे लोकतंत्र में जिस तरह के चेक और बैलेंस रखे गए, वह हमारे शासन को ज्यादा पारदर्शी और जनहितकारी बनाने की दिशा में काम आते हैं। इसलिए किसी भी तंत्र को खुला नहीं छोड़ा जा सकता। न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका में शक्तियों के बंटवारे के साथ-साथ संसद के भीतर भी लोकलेखा समिति और तमाम समितियों में विपक्ष को आदर इसी भावना से दिया गया है। विरोधी विचारों का आदर और उनके विचारों का शासन संचालन में उपयोग, यह संविधान निर्माताओं की भावना रही है। सब मिलकर देश को आगे ले जाने का काम करें, यही एक भाव रहा है। तमाम संवैधानिक संस्थाएं और आयोग इसी भावना से काम करते हैं। वे सरकार के समानांतर, प्रतिद्वंद्वी या विरोधी नहीं हैं, लेकिन वे लोकतंत्र को मजबूत करने वाले और सरकार को सचेत करने वाले संगठन हैं।


सीएजी भी ऐसा ही एक संगठन है, जिसका काम सरकारी क्षेत्र में हो रहे कदाचार को रोकने के लिए काम करना है। सीबीआइ से भी ऐसी ही भूमिका की अपेक्षा की जाती है, लेकिन वह इस परीक्षा में फेल रही है। इसीलिए आज यह मांग उठने लगी है कि सीबीआइ को लोकपाल के तहत लाया जाए। निश्चित ही हम अपनी संवैधानिक संस्थाओं, आयोगों और विविध एजेंसियों को उनके चरित्र के अनुरूप काम नहीं करने देंगे तो लोकतंत्र कमजोर ही होगा। लोकतंत्र की बेहतरी इसी में है कि हम अपने संगठनों पर संदेह करने के बजाए उन्हें ज्यादा स्वायत्त और ताकतवर बनाएं। सरकार में होने का दंभ पांच सालों का है, लेकिन विपक्ष की पार्टियां भी जब सत्ता में आती हैं तो वे भी मनमाना दुरुपयोग करती हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि देश के सबसे बड़े दल और लंबे समय तक राज करने वाली पार्टी ने ऐसी परंपराएं बना दी हैं, जिसमें संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग तो दिखता ही है। संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों ने भी अपने पद की मर्यादा भुलाकर आचरण किया है। खासकर कांग्रेस के राज्यपालों के तमाम उदाहरण हमें ऐसे मिलेंगे, जहां वे पद की गरिमा को गंवाते नजर आए। सीएजी ने अपनी थोड़ी-बहुत विश्वसनीयता बनाई है।


चुनाव आयोग ने एक भरोसा जगाया है। कुछ राज्यों में सूचना आयोग भी बेहतर काम कर रहे हैं। हमें इन्हें संबल देना चाहिए। भ्रष्टाचार के खिलाफ न्यायपालिका की सक्रियता का स्वागत करना चाहिए। मीडिया की पहल को भी सराहना चाहिए, न कि हमें इन संस्थाओं को शत्रु समझकर इनकी छवि खराब करने या इन्हें लांछित-नियंत्रित करने का प्रयास करने चाहिए। सत्ता में बैठे लोगों को बराबर यह लगता है कि उन्हें जनादेश मिल चुका है और अब पांच सालों तक देश के भाग्यविधाता वे ही हैं। जाहिर तौर पर जनतंत्र की यह विडंबना हम भुगत रहे हैं और इसके अतिरेक में ही हम देश में एक आपातकाल भी झेल चुके हैं। सत्ता को भोगने की यह सनक ही हमारे दिमागों पर इस तरह कायम है कि हमें उचित-अनुचित का विचार भी नहीं रहता।


लेखक संजय द्विवेदी राजनीति विश्लेषक हैं


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh