Menu
blogid : 5736 postid : 6320

डीएलएफ जैसे दोस्त हमारे भी हजार हैं पर…

जागरण मेहमान कोना
जागरण मेहमान कोना
  • 1877 Posts
  • 341 Comments

जब से करप्शन को देश से दूर भगाने की कसम लिए हुए अरविंद केजरीवाल ने यूपीए चेयरपर्सन और बीजेपी की भाषा में सुपर पीएम सोनिया गांधी के दामाद और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि वाली उनकी पोती प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है, उसके बाद मैंने भी अपने तमाम बिल्डर मित्रों से संपर्क साधा है।

Read: Indira Gandhi’s Profile in Hindi


रॉबर्ट वाड्रा के साथ जिस तरह डीएलएफ के दोस्ताना या व्यापारिक रिश्ते रहे हैं, उस पर जब हमने अपने तमाम बिल्डर मित्रों से बात कीं, तो उनमें से कोई भी हमारे साथ इतनी बड़ी दोस्ती निभाने को तैयार नहीं हुआ। हमने तो यहां तक कहा कि भई 65 करोड़ नहीं 65 लाख का ही कोई फ्लैट जय-वीरू की दोस्ती की इज्जत करते हुए ही हमें गिफ्ट कर दीजिए। पर ससुरे हमारे दोस्तों का दिल डीएलएफ जैसा बड़ा कहां जनाब?


तमाम बोले कि भई दोस्ती रखना है तो रखो, पर गिफ्ट-शिफ्ट मत मांगो। गिफ्ट-शिफ्ट बड़े लोगों का खेल है। गिफ्ट के साथ रिटर्न गिफ्ट का कॉन्सेप्ट समझना भी जरूरी है। कुल मिलाकर सभी बातों का लब्बोलुआब यह है कि दोस्ती वोस्ती तो सब की होती है, पर असली मुद्दा तो यह है यारों कि आप ‘दामाद‘ किसके हैं…..


उपरोक्त पंक्तियों के लेखक हैं अभिषेक मेहरोत्रा.


अरविंद केजरीवाल द्वारा रॉबर्ट वाड्रा के काले धंधों का खुलासा होने के बाद कांग्रेस के सभी सदस्यों में जबर्दस्त उबाल है। सोनिया से लेकर राशिद अल्वी तक सभी अरविंद केजरीवाल के आरोपों को झुठलाने में लग गए हैं।

Read: Arvind Kejriwal’s Profile in Hindi


वहीं समाजसेवी अन्ना हजारे ने सरकार से उनके खिलाफ न्यायिक जांच की मांग की है। वाड्रा के खिलाफ इस खुलासे के बाद अब सवाल यह उठने लगा है कि क्या रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने उनके जरिए गांधी परिवार का इस्तेमाल किया। अरविंद केजरीवाल ने यह सवाल उठाया है कि डीएलएफ ने वाड्रा को आखिर किस मेहरबानी के चलते बिना ब्याज के लोन दिया। कांग्रेस ने केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए इसे राजनीतिक छिछोरापन करार दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आरोपों की न्यायिक जांच की मांग….

To Read More Click Here: http://bit.ly/SBvjA0

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh