Posted On: 2 Aug, 2014 Others में
150 Posts
69 Comments
बहुत से लोग सोचते हैं व्यक्ति का नाम नहीं उसके द्वारा किए गए कार्य ही उसकी नियति तय करते हैं. अगर आप मेहनत और लगन के साथ काम करते हैं तो एक ना एक दिन आपके नाम को पहचान मिलकर ही रहती है. लेकिन बॉलिवुड अदाकारों ने इस धारणा को पूरी तरह गलत साबित कर दिया है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से स्टार्स हैं जिन्होंने फिल्म में ख्याति प्राप्त करने के लिए अपने पारिवारिक नाम को बदलने में जरा सी भी देर नहीं की. देखते ही देखते उनका अपना नाम ही अपनी पहचान को तरसने लगा और जिस नाम को पहचान मिली वह उनका था ही नहीं. क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर अपने चहेते फिल्मस्टार को जिस नाम से पुकारते और पहचानते हैं उनका वास्तविक नाम क्या है? इस लेख में हम आपकी इस जिज्ञासा को भी शांत कर रहे हैं ;
1. अजय देवगन – विशाल देवगन
2. अक्षय कुमार – राजीव हरि ओम भाटिया
3. अमिताभ बच्चन – अमित श्रीवास्तव
4. अशोक कुमार – कुमुदलाल कुंजीलाल गांगुली
5. बॉबी देयोल- विजय सिंह देयोल
6. चंकी पांडेय – सुयुश शरत चंद्रकांत देशपांडेय
7. दिलीप कुमार – यूसुफ खान
8. गुरु दत्त – वसंत कुमार शिवशंकर पुडुकोण
9. जैकी श्रॉफ – जयकिशन काकुभाई
10. जया प्रदा – ललिता रानी
11. जॉन अब्राहम – फरहान अब्राहम
12. जॉनी वॉकर – बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी
13. मधुबाला – मुमताज जहान बेगम देहेलवी
14. मल्लिका शेहरावत – रीमा लांबा
15. प्रीति जिंटा – प्रीतम सिंह जिंटा
16. नादिरा – फ्लॉरेंस आजेकेल
17. शिल्पा शेट्टी – अश्विनी शेट्टी
18. राज कुमार – कुलभूषण पंडित
19. टुन-टुन – उमा देवी खत्री
20. महिमा चौधरी – ऋतु चौधरी
21. राजेश खन्ना – जतिन खन्ना
22. संजीव कुमार – हरिभाई जरीवाला
23. सन्नी देयोल – अजय सिंह देयोल
24. शशि कपूर – बलबीर कपूर
25. रेखा – भानुरेखा गणेशन
Rate this Article: