Menu
blogid : 11280 postid : 228

क्यों अपनी फिल्म में अमिताभ बच्चन से काम नहीं करवा पाए सत्यजीत रे !!

हिन्दी सिनेमा का सफरनामा
हिन्दी सिनेमा का सफरनामा
  • 150 Posts
  • 69 Comments

भारतीय फिल्मों के सुनहरे इतिहास पर अगर गौर करें तो ऐसे कई बड़े नाम हमारे सामने आते हैं जिन्होंने अपने हुनर और काबीलियत के बल पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक बेहद सम्मानजनक और प्रभावी मुकाम तक पहुंचाया. अभिनेता हो या फिर संगीतकार, गायक हो या फिर कोई फिल्मकार ऐसे बहुत से नाम हैं जो अपने जाने के बाद भी भारतीय सिनेमा के गौरवकालीन इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.

Read – काश एक फिल्म तो रिलीज हो पाती !!


satyajit rayआज हम जिस फिल्मकार की बात करने जा रहे हैं उन्होंने अपने विजन और समझ से सिनेमा को वह ऊंचाई दी जिसे छू पाना भी आज के जमाने के फिल्मकारों के लिए एक टेढ़ी खीर ही है.


बंगाली फिल्मकार सत्यजीत रे जिन्होंने पाथेर पांचाली, अपराजितो, आपुर संसार जैसी फिल्मों का निर्माण कर रियलिस्टिक सिनेमा को एक नया आयाम दिया था, हिन्दी सिनेमा के इतिहास में दर्ज एक ऐसा नाम हैं जिनकी कमी शायद ही कोई फिल्मकार पूरी कर सकता है.


सुपरस्टार हो या कोई न्यूकमर सभी सत्यजीत रे जैसे महान फिल्मकार के साथ काम करना चाहते थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलिवुड का एक सुपरस्टार ऐसा भी था जिसके साथ सत्यजीत काम करना चाहते थे लेकिन उनकी यह इच्छा बस इसीलिए पूरी नहीं हो पाई क्योंकि बॉलिवुड के उस सितारे की फिल्मों में काम करने की फीस इतनी ज्यादा थी कि सत्यजीत रे कभी उस फीस को वहन ही नहीं कर पाए थे.


Read – बॉलिवुड के दसचर्चित सेक्स स्कैंडल


उल्लेखनीय है कि फिल्मकार सत्यजीत रे स्टार ऑफ द मिलेनियम अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे लेकिन अमिताभ की मोटी फीस देखकर वह हमेशा रुक जाया करते थे.


अपने जीवन में तो सत्यजीत रे कभी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करने और उनकी मोटी फीस जैसे तथ्यों को उजागर नहीं कर पाए लेकिन उनके जाने के बाद उनकी पत्नी बिजया ने अपनी किताब मणिक एंड आई में इस बात का खुलासा किया है.


amitabhउल्लेखनीय है कि सत्यजीत रे को मणिक दा भी कहा जाता था. बिजया ने अपनी किताब में लिखा है कि अमिताभ की पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने उन्हें एक बार कहा था कि अगर सत्यजीत रे उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहेंगे तो अमिताभ उस फिल्म में जरूर काम करेंगे. लेकिन जब बिजया ने अपने पति यानि सत्यजीत रे को यह बात कही तो उन्होंने सीधा जवाब ना देकर मुस्कुराते हुए कहा था कि वह इस बारे में कभी सोचकर बताएंगे.


अप्रैल 1992 में जब सत्यजीत रे का निधन हुआ था उस समय उनकी पत्नी बिजया द्वारा लिखे गए डायरी के नोट्स पर ही आधारित है यह किताब.

Read – सितारों की अधूरी प्रेम कहानियां !!


किताब के अनुसार सत्यजीत रे ने जया बच्चन से कहा था कि उन्होंने कई बार अमिताभ से बात करने की सोची लेकिन वह एक बहुत महंगे अभिनेता हैं और बंगाली सिनेमा में इतना पैसा नहीं है. इस पर जया का उत्तर था कि “आपके साथ काम करना अमिताभ के लिए बहुत सम्मान की बात होगी, वह आपसे उतनी फीस भी नहीं लेंगे. उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन सत्यजीत रे की किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए क्योंकि वह कम बजट की फिल्में ही बनाते थे. बस एक बार अमिताभ ने उनकी फिल्म शतरंज के खिलाड़ी के लिए अपनी आवाज दी थी.

Tags : amitabh bachchan, jaya bhaduri, jaya bachchan, bollywood stars, bengali cinema, satyajit ray, hindi films, bollywood industry, love stories of bollywoos, stars of cinema, अमिताभ बच्चन, जया भादुड़ी, जया बच्चन, सत्यजीत रे


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh