Menu
blogid : 11280 postid : 106

जेनेलिया डिसूजा: हॉट एंड सेक्सी (Birthday Special: Genelia D’Souza)

हिन्दी सिनेमा का सफरनामा
हिन्दी सिनेमा का सफरनामा
  • 150 Posts
  • 69 Comments


Genelia D’souza Hot Profile in Hindi

बॉलिवुड में वह समय गया जब चुलबुली अभिनेत्री के किरदार के लिए लोग प्रिती जिंटा को याद करते थे. आज बॉलिवुड में बबली किरदार में सबसे ज्यादा जिस अभिनेत्री को देखा जाता है वह हैं जेनेलिया डिसूजा. हाल ही में रितेश देशमुख के साथ शादी के बाद भी जेनेलिया डिसूजा ने “तेरे नाल प्यार हो गया” में एक बबली गर्ल का रोल बेहतरीन तरीके से निभाया.

Love story of Genelia D’Souza and Ritesh Deshmukh

चेहरे से मासूम और मासूमियत भरी मुस्कान जेनेलिया को बबली इमेज की परफेक्ट पसंद बनाती है. हाल ही में जेनेलिया डिसूजा ने अपने प्रेमी रितेश देशमुख के साथ शादी की है. दोनों ने फिल्म “मस्ती” में एक साथ काम किया था और इसी फिल्म के साथ दोनों के बीच प्यार पनपा. दोनों ने शादी के बाद भी “तेरे नाल प्यार हो गया” में काम किया है. दोनों की जोड़ी को बॉलिवुड की सफल जोड़ियों में देखा जा रहा है जिन्होंने अपने प्यार को शादी के मुकाम तक पहुंचाया.

Genelia D'SouzaGenelia D’Souza’s Profile

05 अगस्त, 1987 को मुंबई में जन्मी जेनेलिया का परिवार कैथोलिक है. उनकी मां जिनेट डीसूजा (Jeanette D’Souza) ने उन्हें कॅरियर में आगे बढ़ने में बहुत मदद की है.

बांद्रा के अपोस्टोलिक कार्मेल हाई स्कूल (Apostolic Carmel High School)  से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जेनेलिया ने स्नातक की डिग्री सेंट एंड्रयूज कॉलेज (St. Andrew’s College) से पूरी की.

Genelia D'Souza Latest Pic and BiographyGenelia D’Souza’s Career

पार्कर पेन के एक विज्ञापन में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए जेनेलिया सबसे पहले चर्चा में आईं. साल 2003 में पार्कर पेन में उनके काम को देखते हुए तमिल निर्देशक एस. शंकर ने “बॉयज” में काम करने के लिए जेनेलिया को अप्रोच किया. इस फिल्म को एक साथ तीन भाषाओं में रिलीज किया गया. हिन्दी में “तुझे मेरी कसम”, तमिल में “बॉयज” और तेलुगू में “सत्यम”. इस फिल्म में जेनेलिया के अभिनय की बहुत सराहना हुई और उनके पास नए-नए ऑफर आने लगे. हसीन चेहरा और बोल्ड लुक के साथ जेनेलिया ने हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. जेनेलिया ने जिन अहम फिल्मों में काम किया उनमें से प्रमुख हैं “मस्ती”, “हैप्पी”, संतोष सुब्रमण्यम, “मेरे बाप पहले आप”, “जाने तू या जाने ना”, “हूक या क्रूक”, “फोर्स” आदि.

Read: जेनेलिया को क्यूं मिला नंदी स्पेशल ज्यूरी अवार्ड

उम्मीद है शादी के बाद जेनेलिया अपने कॅरियर को एक नई राह देंगी लेकिन इसके बाद भी वह अपने बबली लुक को बनाएं रखेंगी. जेनेलिया को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh