Menu
blogid : 11280 postid : 221

सितारे जिन्होंने खेली लव की सेकेंड इनिंग!!

हिन्दी सिनेमा का सफरनामा
हिन्दी सिनेमा का सफरनामा
  • 150 Posts
  • 69 Comments

हाल ही में सैफ ने करीना से निकाह कर यह स्पष्ट कर दिया है कि सेकेंड इनिंग की प्रथा बॉलिवुड में भी उतनी ही लोकप्रिय है जितनी पहले कभी थी. बहुत से लोगों का मानना है कि दूसरे विवाह का चलन नई पीढ़ी के सितारों ने ही शुरू किया है लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बॉलिवुड और सेकेंड इनिंग का रिश्ता बहुत पुराना है. शायद फिल्म इंडस्ट्री के शुरूआते  दौर से ही सितारे दूसरे और कभी-कभार तो तीसरे विवाह तक करने में कोई हिचकिचाहट नहीं महसूस करते थे. इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ फिल्मी जोड़ों की कहानी बताएंगे जो अपने विवाह के सफल ना होने पर निराश नहीं हुए और दूसरे विवाह के जरिए अपने जीवन को एक और मौका दिया.

yogita baliयोगिता बाली और किशोर कुमार : मशहूर अभिनेता और गायक रहें किशोर कुमार, जिन्होंने अपनी आवाज के साथ-साथ कॉमिक टाइमिंग से भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, ने एक नहीं बल्कि तीन शादियां की थी. अपने जमाने की जानी-मानी हिरोईन रही योगिता बाली किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थी.


धर्मेंद्र और हेमा मालिनी : फिल्मों में कदम रखने से पहले ही धर्मेंद्र का विवाह हो चुका था लेकिन विवाहित होने के बावजूद वह ड्रीन गर्ल हेमा मालिनी की अदाओं के जादू से खुद को बचा कर नहीं रख पाएं और पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर धर्म परिवर्तन कर हेमा मालिनी को अपनी जीवन संगिनी बना लिया. उल्लेखनीय है कि जब हेमा और धर्मेंद्र का विवाह हुआ तब सनी देयोल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे. धर्मेंद्र के परिवार की ओर से इस विवाह का खूब विरोध किया गया था.


Read – बॉलिवुड को फ्लर्ट करना किसने सिखाया ?


हेलन और सलीम खान : अपने जमाने की मशहूर डांसर रही हेलन ने 1980 में सलमान खान के पिता और लेखक सलीम खान से विवाह किया था. सलीम खान की पहली पत्नी का नाम सलमा था. सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलविरा खान इन दोनों के ही बच्चे हैं.


shridevi and boney kapoorश्रीदेवी और बॉनी कपूर : अनिल कपूर के साथ कई फिल्मों में काम करने वाली श्रीदेवी ने 1996 में उन्हीं के भाई और निर्माता-निर्देशक बॉनी कपूर को अपना जीवनसाथी बनाया. श्रीदेवी और बॉनी कपूर के विवाह को पहले बॉनी कपूर के बच्चों ने कबूल नहीं किया था. इन दोनों की शादी से वह बहुत नाराज थे.


Read – बॉलिवुड के सबसे रोमांटिक परिवार के कुछ रोमांटिक सीक्रेट्स


शबाना आजमी और जावेद अख्तर : कहते हैं प्यार पर किसी का जोर नहीं चलता, इसीलिए तो विवाहित होने के बावजूद गीतकार जावेद अख्तर का दिल अभिनेत्री शबाना आजमी के लिए धड़कने लगा. जावे अख्तर की पहली पत्नी हनी इरानी हैं. अभिनेता फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर इन दोनों के ही बच्चे हैं.


संगीता बिजलानी और मोहोम्मद अजहरुद्दीन : क्रिकेट और बॉलिवुड का मेल बहुत पुराना है. भारतीय टीम के लिए खेलने वाली मोहोम्मद अजहरुद्दीन का दिल जब खूबसूरत अभिनेत्री संगीता बिजलानी के लिए धड़ने लगा तो उन्होंने किसी की भी परवाह किए बगैर उनसे विवाह कर लिया. लेकिन उनकी यह दूसरी पारी भी सफल नहीं हो पाई और दोनों अलग रहने लगे.


रवीना टंडन और अनिल ठडानी : फिल्म स्टम्प्ड की शूटिंग के दौरान अनिल और मस्त-मस्त गर्ल अनिल की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे के नजदीक आने लगे. वर्ष 2004 में अनिल ने अपनी पहली पत्नी नताशा सिप्पी को तलाक देकर रवीना टंडन से विवाह किया.


Read – सितारों की अधूरी प्रेम कहानियां !!


मनीषा कोइराला और सम्राट : 19 जून 2010 को अभिनेत्री मनीषा कोइराला और नेपाल के रहने वाले सम्राट का विवाह हुआ. लेकिन इन दोनों का संबंध भी चल नहीं पाया और जल्द ही दोनों ने तलाक ले लिया. मनीषा का कहना था कि सम्राट उनपर हाथ उठाते थे.


संजय दत्त और मान्यता : अभिनेता संजय दत्त ने मीडिया और अपने फैंस की नजरों से बचते हुए बॉलिवुड में नई-नई आई मान्यता से 2008 में विवाह किया. मान्यता,संजय की तीसरी पत्नी हैं इससे पहले संजय दत्त से ऋचा शर्मा से विवाह किया था.


शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा : बिग ब्रदर शो जीतने के साथ ही शिल्पा की मुलाकात लंदन के व्य्वसायी राज कुंद्रा से हुई. यह मुलाकात कब प्यार में बदल गई दोनों को ही पता नहीं चला और वर्ष 2009 में राज ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर शिल्पा शेट्टी से विवाह कर लिया.

Tags : बॉलिवुड, श्री देवी, रवीना टंडन. bollywood gossips, star marriages, real life bollywood couples, kishore kumar, shilpa shetty

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh