Menu
blogid : 11280 postid : 436

दमदार फिल्मों का रीमेक बनता है !!

हिन्दी सिनेमा का सफरनामा
हिन्दी सिनेमा का सफरनामा
  • 150 Posts
  • 69 Comments

कुछ ही समय बाद आप पर्दे पर फिल्म ‘हिम्मतवाला’ और ‘चश्मेबद्दूर’ देखने की तैयारी कर रहे होंगे पर क्या आपको यह पता है कि फिल्म ‘हिम्मतवाला’ 80 के दशक में बनी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ की रीमेक है जिसमें जितेंद्र और श्रीदेवी जैसी हिट जोड़ी ने शानदार अभिनय किया था. फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के बाद रिलीज होने वाली फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ है जो 1981 में बनी फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ की रीमेक है और इस फिल्म को दीप्ति नवल ने अभिनय किया था. कहा जाता है कि 1981 में बनी फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इस कदर धमाल मचाया था कि आजकल की कोई भी कॉमेडी फिल्म उसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकती है.


उमराव जान और देवदास की दिलचस्प कहानी

रेखा की उमराव जान और शाहरुख की देवदास जैसी सुपरहिट फिल्में भी रीमेक की देन हैं. 1955 में फिल्म देवदास आई थी जिसको लेकर दो रीमेक फिल्में बनाई गईं एक तो 2002 में आई ‘देवदास’ थी और दूसरी 2009 में आई फिल्म ‘देव डी’ थी. साल 1981 में रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ ने वेश्या का जो नया रूप समाज के सामने रखा था वो 2006 में आई फिल्म ‘उमराव जान’ में ऐश्वर्या राय नहीं कर पाई थीं इसी कारण साल 1981 में बनी फिल्म ‘उमराव जान’ का रिकॉर्ड साल 2006 में बनी रीमेक फिल्म ‘उमराव जान’ नहीं तोड़ पाई थी.

Read:कई प्रेमियों के बावजूद आज भी तलाश है सच्चे प्यार की


राजा हिंदुस्तानी और डॉन

साल 1965 में बनी फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ के रीमेक के तौर पर साल 1990 में फिल्म राजा हिंदुस्तानी बनाई गई थी. फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ में शशि कपूर और नंदा ने अभिनय किया था और इसी पर बनी रीमेक फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में आमिर खान और करिश्मा कपूर ने अभिनय किया था. दोनों ही फिल्में सुपरहिट फिल्में रही थी. अब बात करते हैं अमिताभ और शाहरुख की मतलब फिल्म डॉन और फिल्म डॉन 2 की. साल 1978 में ‘डॉन’ फिल्म बनी थी जिसमें अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया था और इसी फिल्म का रीमेक फिल्म ‘डॉन 2’ आई थी जिसमें शाहरुख खान ने अभिनय किया था पर अमिताभ बच्चन के समय में बनी फिल्म ‘डॉन’ सुपरहिट रही थी.


अग्निपथ और आग पर कम नहीं बोल बचन

साल 1990  में बनी अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अग्निपथ’ आज भी उनके चाहने वालों को याद है और इस फिल्म की काफी लोकप्रियता होने के कारण ही 2012 में इसकी रीमेक बनी जिसमें रोशन ने अभिनय किया था. फिल्म ‘अग्निपथ’ की तरह ही फिल्म ‘शोले’ का भी रीमेक बना था. रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘आग’ फिल्म शोले की रीमेक थी पर किस्मत के आगे किसका जोर चलता है!! जहां शोले अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी वहीं आग फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर शामिल हो गई. साल 1979 में बनी अमोल पालेकर की फिल्म ‘गोलमाल’ ने लोगों को खूब गुदगुदाया जिस कारण बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही और रोहित शेट्टी ने 2012 में इस फिल्म की रीमेक बनाई जिसका नाम ‘बोल बच्चन’ रखा गया. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अभिनय किया था. रोहित शेट्टी की फिल्म ‘बोल बच्चन’ फिल्म गोलमाल का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ सकी पर हिट जरूर रही थी.

Read:डर्टी पिक्चर करने से मुझे ऐतराज है !!


Tags: bollywood movies, himmatwala, chashme baddoor, रीमेक, दमदार फिल्मों का रीमेक, राजा हिंदुस्तानी, चश्मेबद्दूर, हिम्मतवाला

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh