Menu
blogid : 11280 postid : 305

पुराने समय के वो प्रेमी जोड़े जिन्होंने प्यार की नई दास्तां लिखी

हिन्दी सिनेमा का सफरनामा
हिन्दी सिनेमा का सफरनामा
  • 150 Posts
  • 69 Comments

प्यार तो सभी करते हैं पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने प्यार को अपनी जिंदगी की आखिरी मंजिल समझ लेते हैं और इसी जुनून में वो प्यार को पा लेने की सारी हद पार कर जाते हैं. आज का युवाओं का प्यार जुनून और जोश से भरा हुआ कहा जाता है पर यह कहना शायद गलत होगा क्योंक़ि पुराने समय में भी कुछ प्रेमी जोड़े थे जिन्होंने अपने प्यार को अपनी जिंदगी का हमसफर बनाने के लिए सारी हद पार कर दी थीं.


dilip kumar and saira banuदिलीप कुमार-सायरा बानो : फिल्मी जगत में जब कभी भी उन जोडियों का नाम लिया जाता है जो लंबे समय तक कामयाब दंपति रहे और जिनका रोमांस पर्दे से परे असल जिंदगी में भी दिखा तो यकीनन सर्वप्रथम नाम आता है ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार और ब्यूटी क्वीन सायरा बानो का. दोनों ने साथ में कई फिल्में कीं जैसे गोपी, सगीना, बेरंग आदि. कब दोनों को पर्दे पर प्यार का नाटक करते करते असल जिंदगी में भी प्यार हो गया खबर ही नहीं हुई और दुनिया के रश्मों-रिवाज को दरकिनार करते हुए शहजादे सलीम ने अपने से आधी उम्र की लडकी से प्यार को शादी का रुप दे दिया. जब दोनों ने शादी की उस समय दिलीप जी 44 के थे और सायरा बानो 22 की. लेकिन उम्र का यह फासला प्यार को कम न कर सका.


राजेश खन्ना –डिम्पल कपाडिया : बॉलिवुड की यह जोड़ी उतनी सफल नहीं है लेकिन जो बात इन्हें हमारी लिस्ट में शामिल करवाती है वह है उनकी चमक. राजेश खन्ना भारतीय सिनेमा जगत के पहले सफलतम अभिनेता और असल मायनों में सुपरस्टार रहे. राजेश खन्ना अपने समय में दर्शकों की पहली पसंद थे और निर्देशक उन्हें कामयाबी का दूसरा नाम मानते थे. डिम्पल कपाडिया ने अपनी पहली फिल्म बॉबी से भारतीय सिनेमा में वह काम कर दिखाया जिसकी मिशाल आज भी दी जाती हैं. अपनी पहली ही फिल्म के सुपरहिट होने के बावजूद 16 साल की डिम्पल ने राजेश खन्ना से शादी कर अपना कैरियर उनके लिए छोड दिया था.


धर्मेन्द्र- हेमा मालिनी : बॉलिवुडकी जिस जोड़ी को पहला विवादास्पद जोड़ा माना जाता है वह निर्विवाद धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी हैं. दोनों पर्दे पर जितने रोमांटिक और संजीदा दिखते हैं उससे कहीं ज्यादा उनका प्यार असल जिंदगी में दिखता है. दोनों की कहानी इतनी दिलकश है कि कोई भी रोमांटिक फिल्म उससे प्यारी हो ही नहीं सकती. एक्शन किंग धर्मेन्द्र को अपने समय में रोमांटिक हीरो भी माना जाता था. उनका अंदाज बडा ही दिलफेंक था. ड्रीमगर्ल हेमामालिनी को सौंदर्य और अभिनय का अनूठा संगम माना जाता है. दोनों ने साथ में कई फिल्में कीं और उनके पर्दे का रोमांस असल जिंदगी में सामने आ ही गया. लेकिन हर कहाने में ट्विस्ट होता है यहां भी था.


पहला, धर्मेन्द्र पहले से शादी शुदा थे. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर था और दो बच्चे भी थे सन्नी और बॉबी देओल. दूसरी परेशानी थी कि उस समय का हिंदू मैरिज एक्ट यह इजाजत नहीं देता थी कि पहली पत्नी के जिंदा होते हुए आप दूसरी शादी कर सकें. लेकिन वह प्यार ही क्या जो दुनिया के सामने झुक जाए, यहां भी वही हुआ. जितेन्द्र और संजीव जैसे सितारों का प्रस्ताव ठुकरा कर हेमा ने धर्मेन्द्र का दामन थाम लिया. और धर्मेन्द्र ने भी अपने प्यार के खातिर अपने धर्म को ही बदल डाला. दोनों ने मुस्लिम धर्म को अपना कर शादी कर ली. प्यार और शादी के लिए दोनों ने दुनिया को चुनौती दे कर धर्म को भी अपने रास्ते का रोड़ा नहीं बनने दिया. प्यार की जो मिशाल धर्मेन्द्र और हेमा ने कायम की वह शायद ही पहले दिखी थी और यहॉ तक कि आज तक भी कोई ऐसा प्यार कायम न रख सका.


amitabh bachchan and jyaअमिताभ- जया बच्चन : कहते हैं कि जोडियां स्वर्ग से बनती हैं और उन्हें जमीन पर पहचान मिलती है. अमिताभ और जया बच्चन के बारे में यह बिलकुल सच होगा. अमिताभ और जया बच्चन की लंबाई में जितना फर्क है उतना ही दोनों के बीच प्यार भी है. दोनों नेसे पहली बार फिल्म गुड्डी में साथ-साथ काम किया था. हालांकि फिल्म ने औसतन काम किया लेकिन दोनों के दिल ऐसे मिले कि आज उनके जैसी कोई दूसरी जोड़ी नजर नहीं आती. ऐसा नहीं था कि दोनों के बीच मुश्किलें नहीं थीं. सब जानते हैं कि रेखा वह हिरोइन मानी जाती हैं जिनको अमिताभ की जिंदगी का पहला प्यार कहा जाए तो गलत नहीं होगा. लेकिन इन सब के बावजूद जिस तरह अमिताभ और जया हर समय एक दूसरे के साथ नजर आए उन्होंने बॉलिवुड में एक अलग पहचान बना ली और उनकी राह पर ही आज कई सितारे चल रहे हैं.


ऋषि कपूर- नीतू सिंह:  खुल्लम-खुल्ला प्यार की बिदांस मिशाल शायद यही जोड़ी है. बॉलिवुड में अपनी पहली ही फिल्म से रोमांटिक हीरो की इमेज बना चुके ऋषि कपूर नीतू सिंह के साथ पहली बार खेल खेल में दिखे और इसके बाद उन्होंने साथ में कई फिल्में की. इसी खेल खेल में दोनों के दिल से दिल मिल गए. और नीतू सिंह बन गई ऋषि कपूर की हमसफर. दोनों की असल जिंदगी को लोगों ने इतना सराहा कि दोनों की जोड़ी जिस फिल्म में नजर आती वह फिल्म ही हिट बन जाती थी. दोनों के प्यार ने सिनेमा जगत में प्यार और उसकी सफलता की नई मिशाल बनाई.


Tags: bollywood marriages, bollywood love marriages, marriage and love, love and romance, bollywood and fashion, Dilip Kumar and Saira Banu, Amitabh Bachchan and Jaya

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh