Menu
blogid : 11280 postid : 111

बॉलिवुड में गूंजी जन्माष्टमी की धूम

हिन्दी सिनेमा का सफरनामा
हिन्दी सिनेमा का सफरनामा
  • 150 Posts
  • 69 Comments

“हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की”, आज जन्माष्टमी के दिन सभी जगह कृष्णमय गीत ही गूंज रहे हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार आज ही के दिन धरती पर बढ़ रही बुराइयों को समाप्त करने के लिए भगवान विष्णु मनुष्य़ के रूप में अवतरित हुए थे और उनके इस मनमोहक अवतार का नाम था श्री कृष्ण. यूं तो भारत के साथ-साथ विदेशों में भी जन्माष्टमी की धूम देखी जा सकती है लेकिन हमारे बॉलिवुड की तो बात ही कुछ खास है. ग्लैमर और चकाचौंध से भरी हमारी बॉलिवुड नगरी में सभी त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं. होली के रंग हो या जन्माष्टमी में हांडी फोड़ने की प्रतिस्पर्धा, सभी महत्वपूर्ण अवसरों पर हमारी फिल्में और सितारें अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हैं. हिंदू धर्म के प्रमुख त्यौहारों की सूची में शामिल जन्माष्टमी संगीत और हर्षोल्लास का त्यौहार है, ऐसे में हमारी फिल्में कैसे इस खूबसूरत त्यौहार से खुद को दूर रख पातीं. हिंदी फिल्मों की खासियत है उसका संगीत और जब यह संगीत कृष्ण के रंग में रंगा हो तो फिर तो बात ही क्या है. इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बॉलिवुड फिल्मों के ऐसे गीतों से रूबरू करवा रहे हैं जो जन्माष्टमी के रंगों को और रंगीन बनाते हैं:


नंद के आनंद भयो जय कनहैया लाल की !!

1. गोविंदा आला रे आला (ब्लफ मास्टर) – वर्ष 1963 में प्रदर्शित फिल्म ब्लफ मास्टर का यह गीत आज भी जन्माष्टमी की रौनक को बढ़ाता है. शहर हो या गांव, छोटे पंडाल हों या बड़े-बड़े आयोजन सभी जगह यह गीत सुनाई देता है.

2. तीन बत्ती वाला गोविंदा (मुकाबला) – मटका फोड़ने की परंपरा को बड़ी धूमधाम के साथ पेश करता यह गीत 1969 में रिलीज हुई फिल्म मुकाबला का है. किशोर कुमार और मोहम्मद रफी की आवाज इस गाने को और खूबसूरत बनाती है.

3. मच गया शोर सारी नगरी में (खुद्दार) – अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म खुद्दार का यह सुपरहिट गाना जहां भी सुनाई देता है वहां धूमधाम और अधिक बढ़ जाती है.

4. यशोमति मैया से बोले नंदलाला (सत्यम शिवम सुंदरम) – यह गाना शोरगुल से भरा तो नहीं है लेकिन सुनने में बहुत बेहतरीन है. 1978 में रिलिज हुई फिल्म का गाना आज भी प्रमुखता के साथ गाया और सुना जाता है.

5. मोहे छोड़ दो (लम्हें) – खूबसूरत फिल्म का अत्याधिक कर्णप्रिय गाना. लता मंगेशकर की आवाज के जादू ने इस गाने में कृष्ण और राधा की छेड़खानी दिखाई गई है जो सुनने के साथ साथ देखने में भी अच्छी लगती है.


हर जगह है धूम कान्हा के नाम की !!


http://days.jagranjunction.com/2012/08/09/janmashtami-2012-%E0%A4%90%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82-%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A5%8D/

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh