Menu
blogid : 11280 postid : 402

हेमा मालिनी ड्रीम गर्ल कैसे बनीं ?

हिन्दी सिनेमा का सफरनामा
हिन्दी सिनेमा का सफरनामा
  • 150 Posts
  • 69 Comments

हर लड़की का सपना होता है कि लोग उसे ड्रीम गर्ल कहें पर सबका सपना पूरा नहीं हो पाता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हेमा मालिनी ने ड्रीम गर्ल बनने के लिए बहुत कुछ गवाया हैं और शायद आज के समय में उनके जैसी कोशिशें प्रियंका से लेकर शर्लिन तक कर रही हैं. हेमा मालिनी के बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्हें हमेशा अपनी त्वचा के रंग को लेकर परेशान रहती थी. हेमा मालिनी का रंग बहुत काला था जो उनकी सफलता की राह में समस्या पैदा कर सकता था इसीलिए उन्होंने भी डॉक्टर की शरण में जाना ही बेहतर समझा. कॉस्मेटिक सर्जन ने इन्हें पांच टोन फेयरर स्किन देकर करोड़ों दिलों की धड़कन बना दिया.


शिल्पा शेट्टी: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है शिल्पा शेट्टी (कुंद्रा) का. आपको बाजीगर और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी की शिल्पा शेट्टी तो याद ही होंगी. पतला सा चेहरा और अजीब से होंठ वाली पुरानी शिल्पा शेट्टी को जैसे ही यह लगा कि उनका चेहरा उन्हें बॉलिवुड में सफलता नहीं दिलवा सकता तो वह सीधा गईं प्लास्टिक सर्जन के पास, जिन्हें बॉलिवुड में कॉस्मेटिक आर्टिस्ट कहा जाता है. कॉस्मेटिक आर्टिस्ट ने अपनी कला का बेजोड़ नमूना पेश कर शिल्पा शेट्टी    को कहां से कहां पहुंचा दिया.

प्रियंका चोपड़ा: अंदाज की प्रियंका और फैशन की हॉट प्रियंका में आपको अगर कुछ सुधार दिखाई दिया है तो इसका सारा श्रेय उनके कॉस्मेटिक सर्जन को ही जाता है. प्रियंका ने दो बार लिप-जॉब करवाई और उसका परिणाम सभी के सामने है.

करिश्मा कपूर: करिश्मा कपूर का सुंदर चेहरा प्लास्टिक सर्जन की ही देन है. करिश्मा कपूर के मेकओवर को फेयरी टेल का नाम दिया जाए तो गलत नहीं होगा. हालांकि करिश्मा कपूर ने कभी यह बात स्वीकार नहीं की है कि उन्होंने अपने चेहरे पर प्लास्टिक सर्जरी करवाई है लेकिन सच तो सच होता है. पहले की करिश्मा कपूर, जिनकी नाक और होंठ उनके चेहरे पर बिलकुल सूट नहीं करते थे.

बिपाशा बासु: बिपाशा ने भी अपनी नाक समेत पूरे चेहरे की मरम्मत करवाई है. बिपाशा बासु के सर्जन ने जो उनका मेकओवर किया वह किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा और नतीजा इस बंगाली हसीना को चाहने वालों की लंबी लाइनें बयां करती हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh