Menu
blogid : 7734 postid : 67

खुदा नहीं पर खुदा सा है मेरा शहर

कलम...
कलम...
  • 36 Posts
  • 1877 Comments

mera shahr

. खुदा नहीं पर खुदा सा है मेरा  शहर


मेरी माँ सा नर्म है,

और बाबूजी सा सख्त है मेरा शहर,

चन्दनवणी॑॔ तन मे राममन है मेरा शहर,

भारत माँ का लाडला राजकुंवर है मेरा शहर,

खुदा नहीं पर खुदा सा है मेरा  शहर.

************

मंदिर चर्च मस्जिद गुरूद्वारे जाता है,

भजन कीर्तन गुरुबाणी प्रभु सन्देश सुनाता है,

भंडारे लंगर मे बैठ ईद सेवियां खाता है

लेकर हाथों मे प्रेमवीणा सडको पर,

एक हैं हम एक बने गीत गाता है मेरा  शहर,

खुदा नहीं पर खुदा सा है मेरा  शहर .

*************

पढ़ाता है लिखाता है खिलाता है किस्मत बनाता है,

दिन रात सेवक सा दौड़ता रहता है मेरा  शहर,

मै जब चैन से करवट बदलता हूँ बिस्तर पर,

बाहर मेरी हिफाजत मे होता है  मेरा  शहर,

सूरज डूबे चाहे चाँद उगे पर कँहा सोता है  मेरा  शहर,

खुदा नहीं पर खुदा सा है मेरा  शहर.

***********

पर आजकल कपटी भ्र्ष्टासुर पापियों ने,

चंद सर्प से पाखंडी विश्वाश्खातियो ने,

जहर पिला कर रख दिया चिता पर मेरा  शहर,

कोई आतंकवादी न बम फोड़े कंही,

कोई तो बचा लो मेरा शहर,

निकलो  हाथ मे ले ले झाड़ू

आओ साफ़ करे मेरा शहर,

खुदा नहीं पर खुदा सा है मेरा  शहर.

**** *********

Chandan Rai

Dear all i imagine every city of india as my city.

But for your kind imformation & interest i live in Faridabad, Haryana.

Love you & respect you all my beloved ones.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh