Menu
blogid : 27369 postid : 3

गणतंत्र दिवस की शिकागो दूतावास धूम

ChicagoRepublicDay
ChicagoRepublicDay
  • 2 Posts
  • 0 Comment

भारत के शिकागो स्थित महावाणिज्य दूतावास में गणतंत्र दिवस का उत्सव पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ! कार्यक्रम में क़रीब २५० भारतीय नागरिकों के साथ साथ अमेरिका के कुछ चुने हुए प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया ! कार्यक्रम का शुभारम्भ काउंसलर जनरल श्री सुधाकर दलेला जी द्वारा ध्वज फहराने के साथ राष्ट्र्गान से प्रारम्भ हुआ! तत्पश्चात श्री दलेला जी द्वारा राष्ट्रपति का राष्ट्र के नाम संदेश पढ़ा गया।

इसके पश्चात शिकागो की मेयर सुश्री लॉरी लाइट्फ़ुट का संदेश सुश्री लीसा कोंके द्वारा पढ़ा गया, साथ ही ओकब्रुक के अध्यक्ष श्री गोपाल लालमलानी का संदेश भी दिया गया। तत्पश्चात् कुछ संस्थाओं एवं प्रतिनिधियों के साथ दूतावास कर्मियों ने भी देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए।

इसके साथ ही काउंसलर श्री रणजीत सिंह जी, श्री मिश्रा जी, श्री भगत जी, मंडल जी एवं कौंसिल जनरल के सदस्यों का सहयोग एवं सभी भारतीय परिवारों के साथ सम्मिलन का प्रयास सराहनीय था। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ बहुत ही उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

 

 

 

नोट : यह लेखक के निजी विचार हैं, इनके लिए वह स्‍वयं उत्‍तरदायी हैं।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh