Menu
blogid : 16502 postid : 678325

मेरा अटल संकल्प

ijhaaredil
ijhaaredil
  • 83 Posts
  • 164 Comments

नववर्ष के आगमन के साथ ही नयी सम्भावनाओं, नयी आकाक्षाँओं, और नयी अपेक्षाओं का आगमन होता है | बीता हुआ वर्ष जहाँ हमें आत्ममंथन करके अपने कार्यों, सफलताओँ, असफलताओँ का मूल्यांकन करके हमारी वर्त्तमान स्थिति का भास कराता है,वहीँ नववर्ष नए संकल्प, नयी योजनाओं और नए कार्यों कि रूपरेखा तैयार करने अवं उनको क्रियान्वित करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करता है |
अंग्रेजी में एक कहावत है कि ” man can move mountains ” अर्थात मनुष्य यदि ठान ले तो कोई भी कार्य ऐसा नहीं है, जिसे वह कर नहीं सकता है | लेकिन आवश्यकता है दृढ संकल्प, समर्पण और लगन की | किसी भी कार्य को करने से पहले हम सोच लें कि ” i try , i can , i will ” यानि मैं कोशिश करता हूँ, मैं कर सकता हूँ , मैं अवशय करूँगा | तो निस्सँदेह कामयाबी हमारे कदम चूमेगी । किसी भी संकल्प को निभाने के लिए मानसिक मजबूती अवश्यमभावी है ।
मेरा अटल संकल्प

मेरा संकल्प व्यक्तिगतगत है | क्योंकि यदि हम सुधरेंगे तो घर सुधरेगा, घर सुधरेगा तो मोहल्ला सुधरेगा, मोहल्ला सुधरेगा तो शहर सुधरेगा, शहर सुधरेगा तो देश सुन्दर बनेगा, देश सुन्दर तो विश्व स्वर्ग जैसा बनेगा | शुरुआत तो स्वयं से ही करनी पड़ेगी | मेरे साथी और घरवाले मुझसे कहा करते हैं कि मेरे अंदर एक खामी है कि मैं तम्बाकू के सेवन करता | कईबार प्रयास करने के बावजूद भी मैं इस बुराई से निज़ात नहीं पा पाया | आपके अटल संकल्प शीर्षक से ब्लॉग लिखने के अभियान से मुझे प्रेरणा मिली कि मैं यह संकल्प लूँ कि भविष्य में तम्बाकू सेवन नहीं करूँगा | नए वर्ष का यही मेरा अटल संकल्प है |
धन्यवाद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh