Menu
blogid : 1048 postid : 137

Career in Assistant Commandant – कैसे करें असिस्टेंट कमांडेंट पद की तैयारी

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

Assistant Commandant Career समान योग्यता (Common Qualification) और उम्र होने के बावजूद युवाओं के लक्ष्य अलग-अलग होते हैं। यही कारण है कि कुछ युवा आईएएस (Indian Administrative Service) या अन्य परीक्षा में जाने के लिए तैयारी करते हैं, तो कुछ युवा डिफेंस या पैरा मिलिट्री सर्विसेज (Paramilitary Services) को वरीयता देते हैं। हाल ही में यूपीएससी (Union Public Service Commission)ने असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।


आवश्यक योग्यता (Require Qualification)

असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) पद के लिए शैक्षिक योग्यता (Academic Qualification) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation)  की डिग्री जरूरी है। सामान्य अभ्यर्थियों (Applicant) के लिए उम्र सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित है, वहीं ओबीसी (Other Backward Classes), एससी तथा एसटी (Scheduled Castes and Scheduled Tribes) को सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है।


होगी लिखित परीक्षा (Written Examination)

असिस्टेंट कमांडेंट्स (Assistant Commandant) पदों के लिए एक लिखित परीक्षा (Written Examination) होगी, जिसके अंतर्गत दो पेपर जनरल एबिलिटी ऐंड इंटेलिजेंस (General Ability and Intelligence Exam) तथा एस्से, प्रेसी राइटिंग ऐंड कॉम्प्रिहेंसन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रथम पेपर (First Paper) के लिए 250 अंक तथा दूसरे पेपर (Second Paper) के लिए 150 अंक निर्धारित होंगे। इसमें सफल होने के बाद पेट यानी कि फिजिकल एफिसियंसी टेस्ट (Physical Efficiency Test) से गुजरना होगा। इसके अंतर्गत फिजिकल स्टैंडर्ड (Physical Standard) को परखा जाएगा। उसके बाद इंटरव्यू या पर्सनैल्टी टेस्ट (Personality Test) देना होगा। मेरिट लिस्ट (Merit List) लिखित परीक्षा (Written Examination) के अंक तथा इंटरव्यू (Interview) में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी।


Assistant Commandant Career सिलेबस का करें अध्ययन (Syllabus)

जनरल एबिलिटी ऐंड इंटेलिजेंस (General Ability and Intelligence Exam) के अंतर्गत जनरल मेंटल एबिलिटी (General Mental Ability), जनरल साइंस (General Science), करेंट इवेंट्स ऑफ नेशनल ऐंड इंटरनेशनल इंपोर्टेस (Current events of National & International Importance), इंडियन पॉलिटी ऐंड इकोनॉमी (Indian Polity and Economy), हिस्ट्री ऑफ इंडिया (History of India) , इंडियन ऐंड व‌र्ल्ड ज्योग्राफी (Indian and World Geography) से प्रश्न पूछे जाएंगे। एस्से राइटिंग के अंतर्गत किसी भी महत्वपूर्ण विषय पर लेख लिखने के लिए कहा जा सकता है।


असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा (Assistant Commandant Exam)

आवेदन करने की अंतिम तिथि

18 जुलाई, लिखित परीक्षा की तिथि

9अक्टूबर 2011

वेबसाइट -upsconline.nic.in


अभ्यास से बनेगी बात

इस परीक्षा में प्रथम प्रश्न-पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective Type Questions) के होते हैं। इस कारण यदि प्रश्नों को तेजी और शुद्धता से हल करने की आदत नहीं है, तो अधिकांश प्रश्नों के जवाब दे पाना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें और शुद्धता का भी पूरा ध्यान रखें। उन्हें शॉर्टकट फार्मूले (Shortcut Formula) से हल करने का प्रयास भी करें। सभी खंडों पर बराबर ध्यान दें। कम से कम परीक्षा में पूछे गए दस वर्ष के प्रश्नों को जरूर हल करें। अधिकांश परीक्षाओं में इतिहास (History) के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम (Indian Independence Movement) से अधिकतर प्रश्न पूछे जाते हैं। इसकी तैयारी के लिए बारहवीं तक की एनसीईआरटी (National Council for Educational Research and Training), पुस्तकों को पढने के अलावा विपिन चंद्रा की पुस्तकों को अवश्य पढें। इंडियन पॉलिटी के अंतर्गत महत्वपूर्ण अनुच्छेद (Article) तथा संविधान संशोधन (Constitutional Amendment) , मौलिक अधिकार (Fundamental Rights), मौलिक क‌र्त्तव्य (Fundamental Duties), भारतीय संसद (Indian Parliamentary) को विशेष रूप से पढें। इसके लिए सुभाष सी कश्यप (Subhash C. Kashyap) के अलावा डी.डी. बसु (D D Basu) की पुस्तकों को अवश्य पढें। इसके अतिरिक्त अन्य विषयों की तैयारी के लिए एनसीईआरटी (National Council for Educational Research and Training) पुस्तकें पढें।


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh