Menu
blogid : 1048 postid : 148

Career in Central Police Organisations-कैसे करें केंद्रीय पुलिस संगठन परीक्षा की तैयारी

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

cpoय़दि आप शारीरिक रूप से फिट हैं और बेहतर जॉब (Best Jobs) की तलाश में हैं, तो कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) में आपके लिए बेहतर अवसर हो सकते हैं। हाल ही में एसएससी (Staff Selection Commission) ने केंद्रीय पुलिस संगठन (Central Police Organisations) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें उन्हीं को अधिक सफलता मिलती है, जिनकी रुचि होती है। यदि आपमें चुनौतियों से लडने का जज्बा और कठिन परिस्थितियों में आगे बढने का साहस है, तो आपके लिए यह जॉब सबसे उपयुक्त हो सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून थी, जबकि परीक्षा की तिथि 28 अगस्त, 2011 है।


क्वालिफिकेशन  (Qualification)

सीपीओ (Central Police Organisations) पद की परीक्षा पास करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (Graduation) की डिग्री जरूरी है। इन पदों के लिए उम्र सीमा जनरल कैंडिडेट (General Candidate) के लिए न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षण के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों (Applicant) को अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है।


क्या है सेलेक्शन क्राइटेरिया  (Selection Criteria)

इस पद को प्राप्त करने के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा। प्रथम चरण के अंतर्गत लिखित परीक्षा (Written Exam) होगी। लिखित परीक्षा में दो प्रश्नपत्र (Question Papers) शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्नपत्र दो घंटे की अवधि का होगा। दूसरे चरण में फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (Physical Efficiency Test) यानी पीईटी की परीक्षा होगी। इसके अंतर्गत लॉन्ग जम्प (Long Jump), हाई जम्प (High Jump), रेस (Race) आदि के लिए परखा जाएगा। यदि इसमें सफल रहे, तो अभ्यर्थियों को इंटरव्यू (Interview) के लिए बुलाया जाएगा। योग्यता सूची उम्मीदवार (Candidate) द्वारा लिखित परीक्षा (Written Exam) तथा व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Tests) में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।


cpoप्रिपरेशन स्ट्रेटेजी (Preparation Strategy)

इन पदों में से एक पद प्राप्त करने के लिए शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है। इसके लिए अभी से अभ्यास शुरू कर दें। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (Physical Efficiency Test) में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जी जान से जुट जाएं और लिखित परीक्षा पास करने के लिए एक योजना बना लें और उसी के अनुरूप तैयारी को अंतिम रूप दें। प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए समय प्रबंधन (Time management) सफलता  हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यदि व्यक्ति स्वयं का प्रबंधन ठीक से करे, तो वह अपने समस्त संसाधनों का सदुपयोग भलीभांति करने में न केवल सक्षम होगा, बल्कि उसके लिए मनचाही सफलता हासिल करना भी आसान हो जाएगा। समय के उचित प्रबंधन के लिए सबसे पहले हम क्या करें और क्या न करें आदि की स्पष्ट पहचान करनी होगी। बेहतर होगा कि आप अपने लक्ष्य को सामने रखें। दैनिक कार्यो (Daily Works) की प्राथमिकताओं का निर्धारण करें और एक कार्य को एक ही समय में करें। ऐसी तकनीक का प्रयोग करें, जो आपके कार्य को सरल बनाए। कुछ समय खुद को प्रति दिन व्यवस्थित करने के लिए भी दें और अपने नजदीकी व दूरस्थ लक्ष्य के विषय में स्पष्ट रहें। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आप अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें। इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढेगा। पिछले दस वर्षों के प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किग (Negative marking) का प्रावधान है। इस कारण उन्हीं प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें, जिसका उत्तर आप जानते हों।


इंटरव्यू का चक्रव्यूह  (Interview)

यदि आप साक्षात्कार (Interview) के लिए जा रहे हैं, तो मानसिक रूप से तैयार होने के साथ-साथ आवश्यक जानकारी भी जरूर हासिल कर लें। दरअसल, कई बार इस तरह की बातें भी सामने आई हैं कि कुछ लोग नई नौकरी हासिल करने से पहले ही उसे खो देते हैं, क्योंकि वे साक्षात्कार के लिए समुचित तैयारी नहीं करते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यदि आप थोडी-सी जानकारी और समझदारी से काम लें, तो आपके लिए साक्षात्कार को फेस करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। साक्षात्कारकर्ता को अनावश्यक बातों से प्रभावित करने का कोई प्रयास न करें।

अत्यधिक संकोची या अल्पभाषी न बनें, बल्कि अपने बारे में महत्वपूर्ण और आवश्यक जानकारी जरूर दें। इंटरव्यू में सफल होने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप सकारात्मक भाषा का प्रयोग करें। हां, इस दौरान किसी प्रकार की शेखी बिल्कुल न बघारें और न ही अपनी उपलब्धियों पर गर्व करें। सीधे और साधारण शब्दों में ही अपनी बातों को साक्षात्कारकर्ता के सामने रखें। यदि आप उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखकर साक्षात्कार के लिए जाते हैं, तो सफलता मिलने की संभावना कई गुना बढ जाएगी। यदि इस तरह की स्ट्रेटेजी बनाकर तैयारी करते हैं, तो आपको सीपीओ (Central Police Organisations) बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh