Menu
blogid : 1048 postid : 803

Career in Fashion Designing-फैशन डिजाइनिंग में अपार संभावनाएं

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

Career in Fashion Designingऐसी है फैशन की दुनिया, जहां कभी शाम ढ़लती ही नहीं है। यही वजह है कि आज के युवाओं में फैशन को लेकर पैशन है। दिल्ली फैशन वीक, पेरिस, मिलान और न्यूयॉर्क में आकर्षक परिधानों में रैंप पर कैटवॉक करती मॉडल और हर डिजाइन पर लोगों की तालियों की बरसात, यह मंजर डिजाइनर की सफलता की कहानी बयां करता है। लोगों को सुंदर बनाने का जुनून आपमें है, तो फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) का क्षेत्र आपका इंतजार कर रहा है। आज भारतीय फैशन (Indian Fashion) की दुनिया से निकलकर रितु बेरी, मनीष मलहोत्रा, रोहित बल जैसे तमाम डिजाइनर दुनिया भर में अपने हुनर का डंका बजा रहे हैं।


कैसे लें एंट्री

इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना जरूरी है। नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और पर्ल के अलावा और भी कई इंस्टीटयूट्स हैं, जहां से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया जा सकता है। फैशन डिजाइनिंग के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। निफ्ट जैसे इंस्टीटयूट में एडमिशन के लिए रिटेन एग्जाम, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के दौर से गुजरना पड़ता है। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है। फैशन डिजाइनिंग का क्षेत्र तीन ब्रांचों में विभाजित है-गारमेंट डिजाइन, लेदर डिजाइन और एक्सेसरीज व ज्यूलॅरी डिजाइन। इसके अलावा फैशन बिजनेस मैनेजमेंट, फैशन रिटेल मैनेजमेंट, फैशन मार्केटिंग, डिजाइन प्रोडक्शन मैनेजमेंट आदि कोर्स में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। इन सभी क्षेत्रों में मान्यता प्राप्त संस्थानों से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स किए जा सकते हैं।


फैशन डिजाइनिंग का क्रेज

टीवी सीरियल और फिल्म के दीवानों की देश में कमी नहीं है। खासकर टीवी सीरियल की पैठ तो आज घर-घर में हो चुकी है। टीवी सीरियल्स और फिल्मों में डिजाइन कपड़ों को देख कर लोगों का क्रेज फैशन के प्रति अब देखते ही बनता है। यह भी एक वजह है, जिससे पिछले कुछ वर्षो में फैशन इंडस्ट्री (Fashion Industry) में काफी उछाल आया है। जिस तरह से लोगों में आज फैशन एक्सेसरीज (Fashion Accessories) के प्रति दीवानगी बढ़ती जा रही है, उससे इस क्षेत्र का फलक और बड़ा होने की उम्मीद है।


Career in Fashion Designing 3फैशन की दुनिया

अक्सर लोगों को लगता है डिजाइनर सपनों की दुनिया में विचरण करते रहते हैं। लेकिन असलियत यह है कि उसका काम काफी चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि बाजार की मांग के अनुरूप किसी खास प्रोडक्ट, सीजन और प्राइस को ध्यान में रखकर उसे काम करना पड़ता है। पिछले कुछ वर्षो में यह क्षेत्र तेजी से बदला है। देखा जाए, तो कुछ साल पहले तक भारत में एक भी ऐसा फैशन डिजाइनर नहीं था, जिसे वैश्विक स्तर पर पहचाना जाए। लेकिन आज रितु कुमार, रितु बेरी, रोहित बल, सुनीत वर्मा, जेजे वालिया, तरुण तहिलियानी जैसे नामों की चर्चा दुनिया भर में है। रितु बेरी ने तो हॉलीवुड के बड़े स्टार निकोलस किडमन और कैट होम्स के कपड़े भी डिजाइन कर चुकी हैं।


नौकरी के अवसर

क्रिएटिव लोगों के लिए यहां मौकों की कमी नहीं है। फैशन डिजाइनिंग का जॉब काफी चकाचौंध भरा होता है। यहां हमेशा कुछ नया करने की चुनौती होती है। इस समय फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में गारमेंट और एक्सेसरीज डिजाइनर की काफी डिमांड है। फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद फैशन हाउस और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में रोजगार के अच्छे अवसर हैं। यहां आप प्रोडक्शन, फैशन मार्केटिंग, डिजाइन प्रोडक्शन मैनेजमेंट, फैशन मीडिया, क्वालिटी कंट्रोल, फैशन एक्सेसरीज डिजाइन और ब्रांड प्रमोशन में काम कर सकते हैं। इसके अलावा कॉस्टयूम डिजाइनर, फैशन कंसल्टेंट, टेक्निकल डिजाइनर, ग्राफिक डिजाइनर, प्रोडक्शन पैटर्न मेकर, फैशन कॉर्डिनेटर आदि के रूप में भी शानदार कॅरियर बना सकते हैं।


सैलॅरी की चमक

फैशन डिजाइनिंग में सैलरी भी काफी बेहतर है। शुरू-शुरू में आपकी सैलरी 10,000 से 14,000 रुपये महीने हो सकती है। लेकिन दो-तीन साल बाद, जब आप डिजाइनिंग में कुशल हो जाते हैं, तो सैलरी काफी बढ़ जाती है। जब आप इस फील्ड में एक बार जाने-पहचाने नाम बन जाते हैं, तो लाखों की कमाई कर सकते हैं।


इंस्टीटयूट वॉच

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद

nid.edu

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन डिजाइन, चंडीगढ

nifd.net

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, गांधीनगर, बेंगलुरु

niftindia.com

नॉर्थ इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मोहाली

niiftindia. com

पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, नई दिल्ली

pearlacademy.com

गवर्नमेंट इंस्टीटयूट ऑफ गारमेंट टेक्नोलॉजी

 punjabteched. com

एफडीडीआई, नोएडा

fddiindia.com

सिम्बॉयोसिस इंस्टीटयूट ऑफ डिजाइन

symbiosisdesing.ac.in

इंटरनेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन डिजाइन, नई दिल्ली

nifd.net

सत्यम फैशन इंस्टीटयूट, नोएडा

satyamfashion.ac.in

इंटरनेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली

iiftindia.net


कोर्स का क्रेज

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के प्रति स्टूडेंट्स में जबर्दस्त क्रेज देखा जा रहा है। कितना आकर्षक है यह कॅरियर..

कितना रोमांचक है फैशन डिजाइनिंग?

इस फील्ड में इतना रोमांच है कि आप हर समय जोश और जज्बे से भरे रहते हैं। यहां कुछ भी ठहरा हुआ नहीं है। आज यहां रातों-रात सारे समीकरण बदल रहे हैं। मौसम के हिसाब से कट और कलर तो बदलते ही हैं, लेकिन अब तो लगता है कि स्टाइल और मैटीरियल आदि चलन में आने से पहले ही बदल जाते हैं!


कैसे बना जा सकता है सफल फैशन डिजानइर?

इस क्षेत्र में सफल होने के लिए जरूरी है कि ड्राइंग, स्केच की स्किल के साथ-साथ मार्केट ट्रेंड और कलर की भी अच्छी समझ हो। आपके आइडियाज दूसरे से अलग हों। इसके साथ ही डिजाइनर को प्रोडक्शन की जानकारी के अलावा टेक्नोलॉजी, बिजनेस एथिक्स, कॉस्टिंग आदि की अच्छी समझ भी जरूरी है।


कितनी संभावनाएं हैं इस फील्ड में?

आज फैशन इंडस्ट्री एक रोमांचक दौर से गुजर रही है। इस फील्ड में रोजगार के अवसर भी खूब हैं। डिजाइनरों के लिए प्रोडक्शन, मार्केडाइजिंग कंपनी, फैशन रिटेल कंपनी, बुटिक्स, एक्सपोर्ट हाउस आदि में नौकरियों की अच्छी संभावनाएं हैं। इसके अलावा फ्रीलांस के तौर पर काम करने का भी भरपूर मौका है। यदि आप कुछ वर्षो का अनुभव हासिल कर लेते हैं, तो खुद का बुटिक या फिर फैशन हाउस भी खोल सकते हैं।


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh