Menu
blogid : 1048 postid : 776

Career in Financial Sector-वित्तीय क्षेत्र में बनाएं अपना कॅरियर

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

Career in Financial Sectorग्लोबलाइजेशन के इस दौर में न सिर्फ भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में अभूतपूर्व बदलाव आया है, बल्कि इसने भारतीय कॉर्पोरेट सेक्टर (Indian Corporate Sector) को भी नई दिशा प्रदान की है। जाहिर है, इससे कॉर्पोरेट सेक्टर में नई-नई नौकरियां सामने आ रही हैं। अगर आप भी कॉर्पोरेट सेक्टर में अपने कॅरियर को नया आयाम देना चाहते हैं, तो फाइनेंशियल एक्सपर्ट (Financial Expert) के रूप में कॅरियर का आगाज कर सकते हैं।


कोर्स  (Course)

इसमें डिप्लोमा कोर्सेज के अलावा मास्टर डिग्री के कोर्स भी उपलब्ध हैं। फाइनेंस से संबंधित कोर्स में फाइनेंशियल अकाउंटिंग और इकोनॉमिक्स पर खास जोर दिया जाता है। यह कोर्स चार्टर्ड  अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, सीएस और एमबीए प्रोफेशनल्स में काफी लोकप्रिय है।


योग्यता  (Education Qualification)

कॉमर्स बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स के लिए यह सबसे पसंदीदा क्षेत्र है। लेकिन अन्य स्ट्रीम के स्टूडेंट्स भी इसमें कॅरियर बना सकते हैं। इसमें प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम योग्यता (Minimum Qualification) किसी भी संकाय में 50  प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास जरूरी है। एडमिशन के लिए मेरिट या एंट्रेंस टेस्ट (Entrance Test) होता है।


कार्य  (Work)

फाइनेंशियल सर्विस से जुडे प्रोफेशनल्स का मुख्य कार्य ऑर्गनाइजेशन के लिए मनी क्रिएट करना, कैश जनरेट करना और किसी भी इन्वेस्टमेंट पर अधिक से अधिक रिटर्न प्रदान करना होता है। इसके साथ ही, फाइनेंशियल प्लॉनिंग में भी इनका अहम योगदान होता है। फाइनेंस से जुडे लोगों को किसी भी कंपनी के संपूर्ण वित्तीय प्रबंधन को समझना होता है और शीर्ष प्रबंधकों को वित्तीय और आर्थिक नीति बनाने और उन्हें लागू करने में मदद करना होता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड आपरेशंस का भी क्षेत्र है, जहां फाइनेंस के जानकारों का भरपूर इस्तेमाल होता है।


संभावनाएं (Opportunities)

विशेषज्ञों के मुताबिक, इंडियन वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस का मार्केट वर्ष 2007 में 1.3 करोड के करीब था, जिसके वर्ष 2012 तक बढ़कर 4.2 करोड तक पहुंच जाने की उम्मीद है। परफॉर्मेस के लिहाज से भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट के रूप में उभरा है। भारत आईपीओ के मामले में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा देश है। भारत म्यूचुअल फंड के क्षेत्र में सबसे तेजी से विकास कर रहा है और आने वाले कुछ वर्षो में यह सेक्टर 30 से 40 प्रतिशत की दर से बढ़ सकता है।


नौकरी  (Jobs)

फाइनेंस में योग्यता प्राप्त प्रोफेशनल्स को कॉर्पोरेट फाइनेंस, इंटरनेशनल फाइनेंस, मर्चेंट बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, कैपिटल ऐंड मनी मार्केट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, स्टॉक ब्रोकिंग, शेयर, रजिस्ट्री, क्रेडिट रेटिंग आदि में नौकरी मिल सकती है। सरकारी बैंकों के अलावा, निजी और विदेशी बैंकों की बढ़ती आर्थिक गतिविधियों की वजह से फाइनेंशियल एक्सपर्ट,फाइनेंशियल नालिस्ट, फाइनेंशियल प्लानर, वेल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स आदि की डिमांड तेजी से बढ़ी है। प्राइवेट बैंकों की बात करें, तो एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, विदेशी बैंक जैसे-एबीएन मरो, सिटीगोल्ड वेल्थ मैनेजमेंट, सिटी बैंक, डच बैंक, एचएसबीसी आदि में भरपूर अवसर हैं। इसके अलावा, इंवेस्टमेंट फर्म जैसे-डीएसपी मैरील लाइंच, कोटक सिक्योरिटीज, आनंद राठी इंवेस्टमेंट और जे.एम मार्गन स्टेंली में भी रोजगार के अवसर तलाश सकते हैं। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से भी आप नौकरी पा सकते हैं।


वेतन  (Salary)

इस क्षेत्र में आने के बाद पैसे की कमी नहीं है। जहां तक वेतन का प्रश्न है, तो वह योग्यता, अनुभव, संस्थान के आकार और प्रकार पर निर्भर करता है।


संस्थान  (Main Institute)

डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय, साउथ कैंपस, नई दिल्ली-21

कॉलेज ऑॅफ बिजनेस स्टडीज,दिल्ली विश्वविद्यालय,विवेक विहार, फेज-2, दिल्ली-95

द इंस्टीट्यूट ऑॅफ कम्प्यूटर अकाउंट्स, प्लॉट नं- 31, इंद्रदीप बिल्डिंग, कम्यूनिटी सेंटर, नियर अशोक विहार क्रॉसिंग, दिल्ली-52

आई-360, स्टाफिंग ऐंड ट्रेनिंग सॉल्यूशंस प्रा. लि. ए-1-171, दूसरा तल, नजफगढ रोड, जनकपुरी, नई दिल्ली-58

बीएलबी इंस्टीटयूट ऑफ फाइनेंशियल मार्केट चौथी मंजिल, गुलाब भवन, 6, बहादुरशाह जफर मार्ग, नई दिल्ली-2

अलीगढ मुस्लिम यूनिवíसटी फैकल्टी ऑफ कामर्स,अलीगढ

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट ऑफ इंडिया, 52 नागार्जुन हिल्स, हैदराबाद इसके अलावा इस इंस्टीट्यूट की शाखाएं लखनऊ, कोलकाता, चैन्नई और पुणे में भी हैं।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, नालंदा परिसर, 169, रविन्द्रनाथ टैगोर मार्ग, इंदौर

कुरुक्षेत्र यूनिवíसटी,फैकल्टी ऑफ कामर्स ऐंड बिजनेस स्टडीज, कुरुक्षेत्र

यूनिवíसटी ऑफ लखनऊ,फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, बादशाह बाग, लखनऊ

महíष दयानंद यूनिवíसटी,फैकल्टी ऑफ कॉमर्स ऐंड बिजनेस मैनेजमेंट रोहतक

उत्कल यूनिवíसटी,फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, वाणी विहार, भुवनेश्वर


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh