Menu
blogid : 1048 postid : 887

Career in Museology-म्यूजियोलॉजी में कॅरियर बनाकर अपने शौक पूरे कीजिए

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

Career in Museologyसंस्कृति, अनोखी सभ्यता और विविध कलाओं की वजह से भारत की विश्व में एक अलग पहचान है। कला के इस अभूतपूर्व धरोहर को संरक्षित करने और उसे जीवित बनाए रखने के लिए इन दिनों कला और संस्कृति के संरक्षण से जुड़े पाठयक्रम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कला की ओर बढते रुझान को देखते हुए ही संग्रहालयों यानी म्यूजियम में मौजूदा अमूल्य धरोहरों के विस्तार और रख-रखाव की जरूरत महसूस की जाने लगी है। इसलिए कला के प्रति प्रेम रखने वालों के लिए म्यूजियोलॉजी बेहतर कॅरियर विकल्प हो सकता है।


किस तरह की होती है पढ़ाई

म्यूजियोलॉजी कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को संग्रहालय के दर्शन, और बदलते वक्त के साथ इसमें आ रहे नए बदलाव आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है। साथ ही, आर्ट गैलरी का विस्थापन, देखभाल, कलाओं का प्रस्तुतिकरण,  संरक्षण, प्रदर्शित कलाओं की जानकारी, कलेक्शन, डिजाइनिंग, डॉक्यूमेंटेशन आदि के बारे में भी पढ़ाया जाता है। इसके अलावा, विषय से जुड़े मार्केटिंग तथ्य भी बताए जाते हैं, ताकि विद्यार्थी मार्केट में अपनी जगह बना सके।


संस्थान और योग्यता

दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान और शांति-निकेतन के अलावा, एमएसयू बडौदा, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय आदि में इसकी शिक्षा ले सकते हैं। इनमें स्नातकोत्तर और पीएचडी कोर्स के लिए राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान को बेहतर माना जाता है। इस संस्थान के साथ कई अंतरराष्ट्रीय म्यूजियोलॉजी संस्थान जुड़े हुए हैं, जिससे विदेश में पढ़ाई करने का रास्ता भी आसान हो जाता है।


क्या है संभावनाएं

कोर्स पूरा होने के बाद राष्ट्रीय संग्रहालय, आर्कलॉजिकल संग्रहालय, आर्ट गैलरियों आदि में नौकरी मिल जाती है। छात्र संग्रहालय में क्यूरेटर, डिप्टी क्यूरेटर, रिसर्च असोसिएट, प्रबंधक आदि के रूप में कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा, निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर हैं।


वेतन का आकर्षण

म्यूजियोलॉजी में डिग्री धारकों की सैलॅर 25 हजार रुपये से शुरू होकर 50 हजार रुपये तक हो सकती है, जबकि अनुभव और कार्यकुशलता के साथ सैलरी लाखों तक पहुंच सकती है।


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh