Menu
blogid : 1048 postid : 782

Career in Pharmaceutical Industry-फार्मा इंडस्ट्री में जॉब ही जॉब

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

Career in Pharmaceutical Industryमेडिसिन इंडस्ट्री आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक है। यही कारण है कि इसमें दवाओं के वितरण, मार्केटिंग, पब्लिक रिलेशंस, फार्मा मैनेजमेंट आदि में स्किल्ड लोगों की मांग में काफी तेजी आ गई है।


कोर्स और योग्यता

देश में 100 से अधिक संस्थानों में फॉर्मेसी में डिग्री कोर्स और 200 से अधिक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स चलाए जा रहे हैं। इसमें बारहवीं के बाद सीधे डिप्लोमा किया जा सकता है। फार्मा रिसर्च में स्पेशलाइजेशन के लिए एनआईपीईआर यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मा एजुकेशन ऐंड रिसर्च जैसे संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं। इस कोर्स के तहत पहले वर्ष पीडीपीएम यानी प्रोफेशनल डिप्लोमा इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट की उपाधि दी जाती है, जबकि दूसरे व तीसरे वर्ष एमबीए-फार्मा मैनेजमेंट की डिग्री दी जाती है। खास बात यह है कि पहले वर्ष के बाद जॉब के साथ-साथ भी कोर्स पूरा किया जा सकता है। कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा फार्मा मैनेजमेंट में दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गई है, जिसमें प्रवेश के लिए स्नातक होना जरूरी है। जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली में मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ एमफार्मा कोर्स भी उपलब्ध है। कुछ जगहों पर बीबीए (फार्मा मैनेजमेंट) कोर्स भी चलाया जा रहा है। यह तीन वर्षीय स्नातक कोर्स है, जिसमें छात्र 10+2 के बाद प्रवेश ले सकते हैं। इसके साथ-साथ पीजी डिप्लोमा इन फार्मास्युटिकल एवं हेल्थ केयर मार्केटिंग, डिप्लोमा इन फार्मा मार्केटिंग, एडवांस डिप्लोमा इन फार्मा मार्केटिंग एवं पीजी डिप्लोमा इन फार्मा मार्केटिंग जैसे कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों की अवधि छह माह से एक वर्ष के बीच है। इनके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता बीएससी, बीफार्मा अथवा डीफार्मा निर्धारित की गई है।


खासियत फार्मा मैनेजमेंट की

सामान्य उत्पादों की मार्केटिंग के लिए जहां सीधे डीलर या कस्टमर से संपर्क करना होता है, वहीं दवाओं की मार्केटिंग में डॉक्टर अहम कड़ी होता है। दवा की खूबियों के बारे में डाक्टरों को संतुष्ट करना जरूरी होता है, तभी वे इसे मरीजों के प्रिस्क्रिप्शन में लिखते हैं। इसके अलावा दुकानों में दवा की उपलब्धता का पता भी रखना होता है। इन्हीं जरूरतों को देखते हुए फार्मा मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत की गई है। फार्मा मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करने के लिए मैनेजमेंट के साथ दवा निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पदार्थों एवं तकनीक का भी ज्ञान होना चाहिए। दवा कंपनियां मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव अथवा मार्केटिंग ऑफिसर के रूप में प्रशिक्षित लोगों को ही रखना चाहती हैं।


विषय की प्रकृति

फार्मा मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के अंतर्गत फार्मा सेलिंग, मेडिकल डिवाइस मार्केटिंग, फार्मा ड्यूरेशन मैनेजमेंट, फार्मा मार्केटिंग कम्युनिकेशन, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजमेंट, ड्रग स्टोर मैनेजमेंट, फर्मास्युटिक्स,  एनाटॉमी एवं मनोविज्ञान, प्रोडक्शन प्लानिंग, फार्माकोलॉजी इत्यादि विषय पढ़ाए जाते हैं। इन तकनीकी विषयों के अलावा ड्रग डेवलपमेंट और कम्प्यूटर की व्यावहारिक जानकारी भी दी जाती है।


Career in Pharmaceutical Industry पद

आने वाले समय में इस क्षेत्र में योग्य एवं प्रशिक्षित मेधावी युवाओं की मांग बढ़ेगी और रोजगार के भी अवसर बढ़ेगे, जिसमें मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, प्रोडक्ट्स एग्जीक्यूटिव, बिजनेस ऑफिसर अथवा बिजनेस एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग रिसर्च एग्जीक्यूटिव, ब्रांड एग्जीक्यूटिव, प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव, प्रोड्क्शन केमिस्ट, क्वालिटी कंट्रोल और क्वालिटी एश्योरेन्स एग्जीक्यूटिव पद शामिल हैं।


कमाई

प्रशिक्षित लोगों की मांग देखते हुए इस क्षेत्र में सैलरी भी काफी तेजी से बढ़ रही है। रिसर्च और एंट्री लेवल पर सैलरी डेढ़ लाख रुपये वार्षिक मिलती है। मार्केटिंग क्षेत्र में एक फ्रेशर को तीन-साढ़े तीन लाख रुपये वार्षिक मिल जाते हैं। स्टूडेंट्स को शुरुआती मासिक वेतन 8 से 15 हजार रुपये तक आसानी से मिल जाता है।


प्रमुख संस्थान

एपिक इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ केयर स्टडीज, डी-62 , साउथ एक्सटेंशन, पार्ट-1, नई दिल्ली-49, फोन 011-24649994

वेबसाइट : apicworld.com

ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन, पंजाब

वेबसाइट : gkfindia.com

इंस्टीटयूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, पुणे

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन, मोहाली, चंडीगढ-62

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मा मार्केटिंग, विकास नगर, लखनऊ

एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च, मुंशी नगर, दादाभाई रोड, अंधेरी वेस्ट मुंबई,

ई-मेल : spjicom@spjimr-ernet-in

नरसी मुंजे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज जेवीपीडी स्कीम, विले पार्ले, मुंबई-56

ई-मेल enquiry@nmims-edu

जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च, बेंगलुरू,

वेबसाइट www-jncasr-ac-in


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh