Menu
blogid : 1048 postid : 788

Career in Travel and Tourism Industry-कुछ खास है ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

Career in Travel and Tourism Industryट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री का दायरा हाल के वर्षो में तेजी से बढ़ा है। यह क्षेत्र अब तकनीकी रूप से भी विकसित हो रहा है। आप सरकारी पर्यटन विभागों, ट्रेवॅल एजेंसीज, एयरलाइंस, होटलों आदि में बेहतरीन कॅरियर बना सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रत्येक विकसित होते क्षेत्रों की तरह ही ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री में भी पेशेवर लोगों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए यदि आप ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म से जुड़े कोर्स कर लेते हैं, तो आपके लिए कई विकल्प खुल जाएंगे।


कोर्सेज : कई हैं विकल्प

इस इंडस्ट्री में कॅरियर बनाने के लिए फुल टाइम कोर्सेज के अलावा शार्ट-टर्म कोर्स के विकल्प भी उपलब्ध हैं। आप बैचलर कोर्स के साथ-साथ मास्टर यानी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स भी कर सकते हैं। बैचलर कोर्स तीन साल और पीजी कोर्स दो साल के होते हैं। कई संस्थानों में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी ऑफर किए जा रहे हैं। कुछ प्रमुख कोर्सेज इस प्रकार हैं:


फुल टाइम कोर्सेज

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रिशन

बैचलर ऑफ टूरिज्म स्टडीज

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रिशन इन टूरिज्म ऐंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट

एमए इन टूरिज्म मैनेजमेंट


शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स (एक वर्षीय कोर्स)

एयरलाइन टिकटिंग

एयरलाइन ग्राउंड ऑपरेशंस

ग्राउंड सपोर्ट ऐंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट

टूरिज्म मैनेजमेंट

गाइडिंग ऐंड एस्कॉर्टिग

कार्गो मैनेजमेंट

एयरपोर्ट लॉजिस्टिक मैनेजमेंट


कॅरियर की राहें

यहां कॅरियर की अलग-अलग राहें मौजूद हैं। इनमें आप अपनी योग्यता व रुचि के मुताबिक कोई भी राह चुन सकते हैं..

टूरिज्म डिपार्टमेंट : रिजर्वेशन ऐंड काउंटर स्टाफ, सेल्स ऐंड मार्केटिंग स्टाफ, टूर प्लानर्स,  टूर गाइडेंस। ये वे जॉब हैं, जो सरकारी टूरिज्म डिपॉर्टमेंट की तरफ से ऑफर किए जाते हैं। ऑफिसर्स  ग्रेड की नौकरी संघ लोक सेवा आयोग या एसएससी (स्टाफ सलेक्शन कमीशन) की परीक्षा पास कर हासिल की जा सकती है।


एयरलाइंस : यह क्षेत्र ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री का खास हिस्सा है। जिन्होंने टूरिज्म के अलावा होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है, वे इस क्षेत्र में आसानी से एंट्री ले सकते हैं।


टूर ऑपरेटर्स : पर्यटन स्थलों में टूर का संचालन और उसे मैनेज करने का काम करते हैं टूर ऑपरेटर्स। टूरिस्ट गाइड का कोर्स करने के बाद टूर ऑपरेटर्स की नौकरी आसानी से मिल सकती है।


ट्रेवॅल एजेंसीज : ट्रेवॅल एजेंट्स का काम होता है कई सारे विकल्पों के बीच अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा मुहैया कराना। कस्टमर के साथ बेहतर डील करने वालों के लिए यह बेहतरीन जॉब है।


होटल क्षेत्र : ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री के विकास के साथ होटलों का एक खास रिश्ता है। यही वजह है कि इस इंडस्ट्री के विकास के साथ-साथ होटल इंडस्ट्री भी लगातार विकसित हो रही है। इससे रोजगार के अवसरों में इजाफा हुआ है। होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद यहां जॉब की संभावनाएं खुल जाती हैं।


मनी फैक्टर

ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री में अच्छी जॉब रिटर्न यानी सैलरी मिल जाती है। हालांकि यह संस्थान, कैंडिडेट्स की योग्यता और जॉब के स्वरूप पर भी निर्भर करती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां सुविधाओं और पैसों की कमी नहीं है। आपकी शुरुआती सैलरी 13  हजार से लेकर 20 हजार रुपये प्रति माह तक हो सकती है।


इंस्टीटयूट वॉच

जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर

jiwaji.edu

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर

dauniv.ac.in

ारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली

bvbdelhi.org

दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली

du.ac.in

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म ऐंड ट्रेवॅल मैनेजमेंट, नई दिल्ली

iittm.org

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी

bujhansi.org

आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम

andhra.uni.info

मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु

mkudde.org

तेजपुर यूनिवर्सिटी, असम

tezu.ernet.in

लखनऊ यूनिवर्सिटी, यूपी

lkouniv.ac.in

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश

hpuniv.nic.in

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली

ignou.ac.in


मनचाहे अवसर

ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म के कोर्स में एंट्री के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

बारहवीं पास करने के बाद स्नातक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। पीजी डिप्लोमा कोर्स या पीजी  लेवल के कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है। इस कोर्स में किसी भी विषय या स्ट्रीम के छात्र प्रवेश ले सकते हैं।


कैंडिडेट्स में क्या खास स्किल्स होने चाहिए?

विषय पर अच्छी पकड़ के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होनी चाहिए। हां, जिन छात्रों ने फॉरेन लैंग्वेज के कोर्स किए हैं और जिन्हें ज्योग्राफी की अच्छी नॉलेज भी है, उन्हें वरीयता दी जाती है।


कॅरियर की दृष्टि से कितनी बेहतर है यह इंडस्ट्री?

कॅरियर की दृष्टि से उन्हीं क्षेत्रों को बेहतर माना जा सकता है, जहां आपकी सारी आवश्यकताएं पूरी हो। जैसे- सैलरी अच्छी मिलती हो, आगे बढ़ने का भरपूरअवसर हो और सबसे खास बात यह कि वह क्षेत्र आपकी रुचि के अनुकूल भी हो। इस दृष्टि से पर्यटन उद्योग आज बिल्कुल फिट है। भारतीय पर्यटन उद्योग में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।


किस तरह के अवसर हैं यहां कुछ खास क्षेत्र या कंपनियों के नाम भी सुझाएं।

इस फील्ड में आज अवसरों की कमी नहीं है। यहां आप सरकारी, निजी और मल्टीनेशनल कंपनियों में भी रोजगार की तलाश कर सकते हैं। कुछ निजी कंपनियों जैसे कॉक्स ऐंड किंग्स, जेट एयरवेज, किंगफिशर एयरलाइंस, ताज ग्रुप ऑफ होटल्स, ऑर्बिट्ज कॉर्पोरेट ऐंड लिजर ट्रेवॅल्स प्राइवेट लिमिटेड, मेक माई ट्रिप डॉट कॉम आदि में बेहतर कैंडिडेट्स के लिए जॉब की कमी नहीं है। यहां मैनेजमेंट ट्रेनी/ऑपरेशन ट्रेनी के रूप में रखा जाता है। एक बार प्रशिक्षित हो जाने के बाद उन्हें एग्जीक्यूटिव पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है।


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh