Menu
blogid : 1048 postid : 1117

अब कमर कस लें विद्यार्थी

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

indian student studyसफलता हासिल करने का पहला मंत्र है कडी मेहनत। मेहनत का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स यदि इन बातों को गांठ बांध ले, तो उन्हें सफलता आसानी से मिल सकती है। अगर आप भी सफल होना चाहते हैं, तो आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। विशेषज्ञों के अनुसार अगर कुछ बातों को ध्यान में रखकर परीक्षा की तैयारी की जाए तो सफलता के करीब आसानी से पहुंचा जा सकता है।


कभी इस खिलाड़ी ने अजेय वेस्टइंडीज को हराना सिखाया था


क्वालिटी पढाई है जरूरी

परीक्षा हॉल में सभी स्टूडेंट्स को एक ही तरह के प्रश्नपत्र मिलते हैं। सभी स्टूडेंट्स से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाती है। अगर आप भी परीक्षा हॉल में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो सबसे पहले पढाई के घंटों को गिनने के बजाय क्वालिटी स्टडी पर जोर दें। किसी भी परीक्षा की तैयारी के दौरान नकारात्मक विचारों से दूर रहें। हमेशा पॉजीटिव थिंकिंग रखें। कई घंटे पढाई करने से अच्छा है कि कुछ घंटे ध्यान लगाकर पढाई करें। कुछ देर ही सही पर मन को एकाग्र रखकर पढाई करें। हमेशा खुश रहने की कोशिश करें। इससे पढाई में मन लगेगा और आप बेहतर परफॉरमेंस देने में कामयाब होंगे।


पिछले प्रश्नपत्रों के अनुरूप करें तैयारी

यह टफ कॉम्पीटिशन का दौर है। यह कॅरियर में नई ऊंचाइयां हासिल करने के लिए कडी मेहनत करने का भी दौर है। कॅरियर चाहे एमबीए में बनाना हो या होटल मैनेजमेंट में या अन्य, आज हर स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है मेंटल टफनेस। इसके अभाव में बहुधा कई स्टूडेंट्स जल्दी हताश और निराश हो जाते हैं। इसलिए आज के इस दौर में मेंटल टफनेस का होना बहुत जरूरी है।

यह तभी संभव हो सकेगा, जब आप संबंधित परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से करेंगे। अगर आपको प्रतियोगी परीक्षा में अच्छी तैयारी करनी है, तो आपके लिए जरूरी है कि आप इस परीक्षा में पूछे गए पिछले दस वर्षो के प्रश्नों को एकत्रित करें। अगर आप किसी भी परीक्षा में पूछे गए दस वर्ष के प्रश्नों का गहन अध्ययन करते हैं, तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल और सोच का दायरा काफी अलग हो जाएगा और आप अपनी कमियों को भी अच्छी तरह से जान जाएंगे। किसी भी उपलब्धि को पाने के लिए आपको ऊंची छलांग लगाने की जरूरत पडती है। हो सकता है कि आप दुनिया के सबसे तेज व प्रतिभाशाली व्यक्ति न हों, किंतु लगातार मेहनत करें तो सफलता किसी भी कीमत पर आपकी होगी। विशेषज्ञों के अनुसार इस दुनिया में हमारी जीत निरंतर प्रयत्नशीलता पर ही टिकी है। सफलता एक निरंतर चलने वाला अभ्यास है। अगर आप अपनी कमियों को पहचानते हुए उसे निरंतर सुधारते चलेंगे तो आप किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।


सिलेबस पर करें फोकस

हर परीक्षा में प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही पूछे जाते हैं। आपके लिए बेहतर होगा कि आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उसका सिलेबस का जरूर अध्ययन करें। अगर आप सिलेबस के अनुरूप स्टडी करते हैं, तो आप परीक्षा हॉल में बेहतर करने में अवश्य कामयाब होंगे। अक्सर स्टूडेंट्स सिलेबस को इग्नोर करके शॉर्टकट अपनाते हैं। इस तरह के स्टूडेंट्स पढाई करने के बावजूद अपने लक्ष्य नहीं प्राप्त कर पाते हैं। अगर आपको सफल होना है, तो आपको सिलेबस पर कमांड किसी भी हालत में करना ही होगा। अगर इस तरह की सोच रखकर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।


बारीक घटनाओं पर रखें नजर

आजकल की सभी परीक्षाओं में करेंट से संबंधित प्रश्नों की संख्या काफी होती है। इस कारण इसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है। अगर आपको प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना है, तो आप नियमित दो घंटा करेंट की तैयारी पर दें। इसे आप दिनचर्या में शामिल करें। आप अखबार पढने के साथ ही न्यूज चैनल अवश्य देखें। इसके साथ ही बाजार में करेंट अफेयर्स से संबंधित कई पुस्तक उपलब्ध हैं। आप किसी एक पुस्तक की नियमित पढाई करें।


Read:

कॉमर्स के स्टूडेंट ध्यान दें

बोर्ड की परिक्षाओं में कैसे नंबर बढ़ाएं

Career Information: कैसा होता है नेवी में प्रवेश


Tag: indian student study, Students, CBSE Study Material, NCERT solutions, CBSE online study material, ICSE, study materials,online tuition.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh